पटना: पटना सिटी में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. इसकी ताजा तस्वीरें शनिवार को देखी गई. यहां बेखौफ अपराधी इलाके में खुलेआम तमंचा लहराते दिखे. साथ ही उन्होंने फायरिंग भी की.
वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, इस घटना के बाद से राजधानी के लॉ एंड आर्डर पर सवाल उठने लगे हैं. मालूम हो कि अपराधियों ने दो थाना क्षेत्रों में इस तरह की हरकत की है.
पूरा मामला
अपराधियों ने शनिवार को सरेराह पटना सिटी में फायरिंग की. यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. मामला पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के लोदी कटरा चौकी का है. वहीं, दूसरा मामला मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर इलाके में भी फायरिंग करने का है. जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने इलाके में दहशत फैलाने के नियत से दुकानों और सड़कों पर फायरिंग की.
सीसीटीवी में रिकार्ड हुई वारदात
फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार दो युवक बीच सड़क पर दिन दहाड़े बेखौफ होकर पिस्तौल लहरा रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
घटनाक्रम की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंची. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस बाबत अधिकारी से जवाब-तलब करने पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. हालांकि, इन दोनों ही वारदातों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.