पटनाः राजीव नगर थाना क्षेत्र के कंचनपुरी इलाके में भू माफियाओं ने कहर बरपाया है. बताया जाता है कि अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने जमीन पर कब्जा करने को लेकर कई राउंड हवाई फायरिंग की. गोली चलने के बाद निर्माण कार्य में जुटे मजदूर भाग खड़े हुए. वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ेंः पटना: शाहपुर में 40 नाइट्रोजन गैस सिलेंडर के साथ 3 गिरफ्तार
घटनास्थल से कई खोखे बरामद
इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की गाड़ी को दूर से देखते ही सभी अपराधी भाग खड़े हुए. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कई खोखे भी बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तफ्तीश की जा रही है. हालाकि अभी तक किसी तरह का आवेदन थाने में दर्ज नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं पटना वाले खान सर, बताया जा रहा 'ब्लैक फंगस'
क्या है पूरा मामला?
राजीवनगर, दीघा, पाटलीपुत्रा और शास्त्रीनगर में बिहार राज्य आवास बोर्ड का 1024 एकड़ अधिग्रहित भूमि है. अधिगृहित भूमि भू-माफिया नजर गड़ाए हुए हैं. कंचनपुर इलाके के जिस जमीन को लेकर गोलीबारी हुई है, वह भूमि भी बिहार राज्य आवास बोर्ड की बताई जा रही है. सूत्रों की मानें तो भू-माफियाओं को कई सफेदपोश संरक्षण देने में जुटे हैं.