पटना: इन दिनों बिहार में बालू घाट पर अवैध खनन और वर्चस्व को लेकर अदावत बढ़ती जा रही है. जिस वजह से आए दिन गोलीबारी में लोगों की मौत की घटनाएं सामने आती हैं. हालिया मामला बिहटा की है. जहां बिहटा थानाक्षेत्र में अमनाबाद सोन बालू घाट पर बालू के वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष (Firing at Balu Ghat in Bihta) हुआ है. इस घटना में तीन लोगों की गोली लगने से मौत की सूचना मिल रही है. हालांकि मौत की पुष्टि स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से नहीं की जा रही है. वहीं ग्रामीण तीन लोगों की मौत की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी, बालू घाट पर हुए गैंगवार मामले में कुख्यात विनोद राय गिरफ्तार
दो गुटों में फायरिंग में तीन की मौत: स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की शाम से ही अमनाबाद सोन बालू घाट पर बालू के वर्चस्व को लेकर जमकर फायरिंग हुई. गोली लगने से तीन मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि मरने वाले में दो लोग भोजपुर के रहने वाले हैं, जबकि एक पटना जिले के मनेर थानाक्षेत्र का है. हालांकि बिहटा थानाध्यक्ष सनोवर खान ने ऐसी किसी घटना से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में बालू घाट पर गोलीबारी नहीं हुई है.
"इस बारे में किसी भी परिवार की ओर से भी अभी तक थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. फिर भी अगर ऐसा कोई मामला हुआ है तो इसकी जांच कराई जाएगी"- सनोवर खान, बिहटा थानाध्यक्ष
बिहटा में बालू घाट पर वर्चस्व के लिए खूनी संघर्ष: आपको बता दें कि बिहटा का अमनाबाद बालू घाट वो इलाका है, जहां लगातार बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर फायरिंग और हत्या का सिलसिला जारी रहता है. पिछले साल 2022 की बात करें तो अमनाबाद सोन बालू घाट पर बालू के वर्चस्व को लेकर कई लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई. वहीं, शुक्रवार को इस हत्या मामले में फरार एक अन्य अपराधी धीरेंद्र कुमार को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार भी किया गया है.