पटनाः बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में इनदिनों अपराधियों का हौसला बुलंद है. यहां एक घर में घुसकर बदमाशों ने फायरिंग की और युवक की पिटाई (Firing in Patna youth beaten up) भी कर दी. यह घटना दानापुर के नासरीगंज पुलिस चौकी के पास चाईटोला की है. यहां पांच बदमाशों ने सन्नी नाम युवक के घर पहुंचे और उसकी पिटाई करते हुए घर पर गोलीबारी भी की.
ये भी पढ़ेंः पटना के दानापुर में गोलीबारी, फायरिंग में युवक की मौत
पांच से छह राउंड की फायरिंगः दानापुर के चाईटोला में दबंगों ने सन्नी नाम के एक युवक को जमकर पीटा. साथ ही पांच से छह राउंड फायरिंग की गई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना पर दानापुर पुलिस भी मौका-ए-वारदात पर पहुंची और खोखा बटोर कर वापस लौट आई. घटना बीते रात की बताई जाती है. बादमाशों ने पहले तो युवक को पीटा. फिर फायरिंग करते हुए घर और मुहल्ले वासियों में भय पैदा करने की कोशिश की. घटनास्थल पर 5 से 6 खोखे पड़े हुए थते.
शाम में भाई को पीटा फिर रात में घर आकर की फायरिंगः पीड़ित सन्नी ने बताया कि पांच लोग आए थे. पहले शाम को मेरे भाई की पिटाई की.फिर रात को मुझे पीटा और फायरिंग करते हुए चले गए. फायरिंग करने में स्थानीय बंटी चौधरी और उसके साथी का हाथ है. मारपीट और गोलीबारी किस वजह से की गई है यह भी खुलकर कोई नहीं बता पा रहा है. इस मामले को लेकर दानापुर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद का कहना है की लोगों का आपसी विवाद और मारपीट का मामला है. उसी में युवक की पिटाई की गई है. चार खोखा भी बरामद किया गया है लिखित आवेदन के अनुसार मामला दर्ज किया जा रहा है.
"लोगों का आपसी विवाद और मारपीट का मामला है. उसी में युवक की पिटाई की गई है. चार खोखा भी बरामद किया गया है लिखित आवेदन के अनुसार मामला दर्ज किया जा रहा है" - कमलेश्वर प्रसाद, थानाध्यक्ष, दानापुर