पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में पूर्व के विवाद को लेकर एक गांव के दो पक्षों में झड़प (Firing and clash in old dispute in Patna ) हो गई. इसमें गोलीबारी की भी सूचना है. वहीं विवाद के दौरान रायफल लिए लोगों की खेत में चहलकदमी का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंच कर जांच में जुट गई है. इस मामले में पुलिस ने फायरिंग होने की घटना से इंकार किया है. मामला बिहटा थाना क्षेत्र के जोगीपुर और दरियापुर गांव के बीच विवाद का है.
ये भी पढ़ेंः बिहटा में बालू उठाव को लेकर हुई फायरिंग में 1 की मौत, SSP ने की पुष्टि
बिहटा में दो गांवों के बीच जमकर गोलीबारी : इनदिनों बिहार में अपराध का ग्राफ का इस कदर बढ़ चुका है आए दिन हत्या और गोलीबारी की सूचनाएं आती रहती है. इसी कड़ी में पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के दो गांवों के बीच झड़प और गोलीबारी की घटना का मामला सामने आया है. बिहटा थाना क्षेत्र के जोगीपुर और दरियापुर गांव के बीच में पूर्व के विवाद और दबंगई को लेकर दोनों तरफ से जमकर फायरिंग की गई. यह घटना इलाके में सारा दिन चर्चा का विषय बना रहा.
हथियार के साथ एक व्यक्ति का वीडियो वायरलः इस घटना से दोनों गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति हथियार को लेकर खेत में घूमता दिख रहा है. वैसे इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है. हालांकि, फायरिंग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम भारी संख्या में पहुंचकर सभी बिंदूओं पर जांच कर रही है.
पुलिस ने फायरिंग की घटना से इंकारः हथियार के साथ पुलिस ने तनाव को लेकर गांव में फ्लैग मार्च भी किया और घटना को लेकर आसपास के लोगों से तमाम जानकारी हासिल की. हालांकि, पुलिस ने फायरिंग की घटना से इंकार करते हुए कहा कि जमीन जोताई व दबंगई को लेकर दो गांव में झड़प हुई थी. इस मामले में गोलीबारी की घटना से इंकार करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि जोगीपुर व दरियापुर दो गांवों के बीच पूर्व का विवाद चला आ रहा है. उसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों की ओर से झड़प हुई थी.
दोनों पक्षों में से किसी ने नहीं की है शिकायतः थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल घटना को लेकर किसी भी पक्ष के द्वारा लिखित शिकायत थाने में अभी तक नहीं दी गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जोगीपुर गांव का यह वीडियो है. इसमें एक व्यक्ति राइफल लेकर खड़ा है. फिलहाल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
"जोगीपुर व दरियापुर दो गांवों के बीच पूर्व का विवाद चला आ रहा है. उसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों की ओर से झड़प हुई थी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जोगीपुर गांव का यह वीडियो है. इसमें एक व्यक्ति राइफल लेकर खड़ा है. गोलीबारी जैसी कोई घटना नहीं हुई है" - सनोवर खान, थानाध्यक्ष, बिहटा थाना