पटनाः राजधानी स्थित मुख्य सचिवालय में देर रात भीषण आग लगी. तकरीबन 6 घंटे बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सचिवालय के ग्रामीण विकास विभाग में लगी इस आग में हजारों फाइलें जलकर खाक हो गईं.
'11 बजकर 10 मिनट पर मिली सूचना'
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी के दफ्तर में और उनके कर्मियों के सेल में आग से काफी नुकसान हुआ. मौके पर मौजूद दमकल विभाग के कर्मियों ने बताया कि तकरीबन 11 बजकर 10 मिनट में आग लगने की सूचना मिली. 10 मिनट के अंदर दमकल गाड़ी पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई.
ये भी पढ़ेंः बुरे फंसे नेता जी ! समर्थकों को कराया भोज तो आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
दमकल की 12 गाड़ियों ने बुझाई आग
सिपाही राकेश सिंह ने बताया कि तकरीबन 1 से 12 गाड़ियां दमकल का पानी अभी तक इस्तेमाल किया जा चुका है. वहीं, विभाग के सीनियर डिप्टी कमांडेंट अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया की 6 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने यह भी बताया जिस समय वे लोग पहुंचे स्थिति काफी भयावह थी. देर रात होने के कारण शायद आग की सूचना लेट से मिली.
ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी का कहना है कि विभाग के प्रधान सचिव का कार्यालय और उसके बगल के दो कमरों में आग के कारण भी काफी नुकसान हुआ है.