पटना: बाढ़ के अकबरपुर रोड में स्थित वीरेंद्र ट्रेडिंग ई-रिक्शा और स्कूटर की शोरूम में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे शोरूम को जलाकर खाक कर दिया गया. शोरूम के अंदर रखे 13 इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर, चार्जर, बैटरी जलकर खाक हो गए.
ये भी पढ़ें: Siwan Crime News: सिवान में आभूषण विक्रेता की चाकू मारकर हत्या
मौके पर पहुंची अग्निशामक की गाड़ियों
मौके पर अग्निशामक की 3 गाड़ियों ने पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान आरा मशीन में लकड़ी तक आग नहीं पहुंची. अन्यथा और बड़ा नुकसान होता. पड़ोसी के घर तक आग पहुंचने से पहले ही अग्निशामक के दलों ने आग पर काबू पा लिया.
10 लाख रुपये की क्षति
अग्निशामक दल के पदाधिकारी बिंदु बैठा के नेतृत्व में आग पर काबू पाया गया. उनके साथ अग्निशामक कर्मी गोपाल कृष्ण, मुरलीधर, सुमन अनुराग, बृजेश, राकेश और धर्मेंद्र मौजूद रहे. दुकान के मालिक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग 10 लाख रुपये की क्षति हुई है. 13 इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, बैटरी, चार्जर, इनवर्टर सहित कई चीजें जलकर खाक हो गई.