पटनाः पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब खानकाह स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग (Fire in Plastic Factory in Patna) लग गई. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. घंटों आग को बुझाने का प्रयास जारी रहा. यह आग कैसे लगी, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. आसपास के लोगों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट आग का कारण हो सकती है. फिलहाल इस अगलगी में लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया है.
यह भी पढ़ें- पटनाः नदौल बाजार में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, डेढ़ करोड़ से ज्यादा का नुकसान
दूर तक दिखाई दे रही थी आग की लपटेंः मंगल तालाब के खानकाह के पास जैसे ही यह आग लगी, आसपास के लोग आग बुझाने को दौड़ पड़े. आसपास के घर के लोग भय में आ गए. आग इतनी भयावह थी कि दूर तक इसकी लपटें दिखाई दे रही थी. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही.
फैक्ट्री और गोदाम थे बंदः आशंका लगायी जा रही है कि रविवार के दिन फैक्ट्री एवं गोदाम दोनों बंद ते. इसलिए शॉर्ट सर्किट से भी आग लग सकती है. अब यह आग कैसे और क्यों लगी, इसकी जांच पुलिस कर रही है. फिलहाल इस अगलगी में लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया है. मामले की जांच की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP