ETV Bharat / state

दानापुर के गोलारोड में रूई धुनने के दाैरान लगी आग, तीन दुकान जलकर राख - दानापुर में तीन दुकान जलकर राख

दानापुर में रूई धुनने वाली मशीन के फटने से निकली चिंगार से दुकान में आग लग (Fire in cotton ginning shop in Danapur ) गई. आग की चपेट में बगल की चिकेन व मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान भी आ गयी. इस घटना के बाद गोला रोड पर अफरा-तफरी मच गयी. दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

रूई धुनने की दुकान में आग
रूई धुनने की दुकान में आग
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 7:46 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 10:24 PM IST

पटना: पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित सोनू मार्केट के पास तीन दुकान जलकर (Three shops burnt in Danapur ) राख हो गयी. बताया जाता है कि पहले रूई धुनने की दुकान में आग लग गई. आग की लपटें से बगल की चिकेन व मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान भी आ गयी. आग लगने का कारण रूई धुनने वाली मशीन के फटने के कारण निकली चिंगारी बतायी जा रही है. इस घटना के बाद गोला रोड पर अफरा-तफरी मच गयी.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, दो बच्चों की मौत, घर में मचा कोहराम

दानापुर में तीन दुकान जलकर राख.

आगलगी में तीन दुकानों का सारा सामान जल कर राख हो गया. आग लगने की सूचना पर छह दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी की इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. रूई दुकानदार इमरान ने बताया कि रूई धुनने वाली मशीन फट जाने से चिंगारी निकली और रूई में आग पकड़ लिया. वहां काम कर रहे कारीगार ने आग बुझााने का प्रयास किया. परंतु आग की लपटें तेज हो जाने के बाद वे दुकान से बाहर भागे. शोर मचाया तो लोग जुट गए और आग बुझाने का प्रयास किया गया.

दानापुर के गोलारोड में लगी आग.
दानापुर के गोलारोड में लगी आग.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया: कबाड़ दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

आग की लपटें तेज होने के कारण बगल में मो साजिद की चिकेन और दीपक के मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में आग पकड़ ली. दुकानदारों ने बताया कि अगलगी में करीब पांच लाख से अधिक संपत्ति जल कर राख हो गयी. अग्निशामन पदाधिकारी विजय शंकर यादव ने बताया कि अगलगी की सूचना पर चार दमकल गाड़ी और एक पटना व एक सचिवालय से दमकल गाड़ी पहुंची. आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया.

दानापुर के गोलारोड में तीन दुकान जलकर खाक.
दानापुर के गोलारोड में तीन दुकान जलकर खाक.

'आग लगने की सूचना पर चार दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. इसके बाद एक पटना व एक सचिवालय से दमकल गाड़ी आयी. उसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया'- विजय शंकर यादव, अग्निशामन पदाधिकारी

पटना: पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित सोनू मार्केट के पास तीन दुकान जलकर (Three shops burnt in Danapur ) राख हो गयी. बताया जाता है कि पहले रूई धुनने की दुकान में आग लग गई. आग की लपटें से बगल की चिकेन व मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान भी आ गयी. आग लगने का कारण रूई धुनने वाली मशीन के फटने के कारण निकली चिंगारी बतायी जा रही है. इस घटना के बाद गोला रोड पर अफरा-तफरी मच गयी.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, दो बच्चों की मौत, घर में मचा कोहराम

दानापुर में तीन दुकान जलकर राख.

आगलगी में तीन दुकानों का सारा सामान जल कर राख हो गया. आग लगने की सूचना पर छह दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी की इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. रूई दुकानदार इमरान ने बताया कि रूई धुनने वाली मशीन फट जाने से चिंगारी निकली और रूई में आग पकड़ लिया. वहां काम कर रहे कारीगार ने आग बुझााने का प्रयास किया. परंतु आग की लपटें तेज हो जाने के बाद वे दुकान से बाहर भागे. शोर मचाया तो लोग जुट गए और आग बुझाने का प्रयास किया गया.

दानापुर के गोलारोड में लगी आग.
दानापुर के गोलारोड में लगी आग.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया: कबाड़ दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

आग की लपटें तेज होने के कारण बगल में मो साजिद की चिकेन और दीपक के मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में आग पकड़ ली. दुकानदारों ने बताया कि अगलगी में करीब पांच लाख से अधिक संपत्ति जल कर राख हो गयी. अग्निशामन पदाधिकारी विजय शंकर यादव ने बताया कि अगलगी की सूचना पर चार दमकल गाड़ी और एक पटना व एक सचिवालय से दमकल गाड़ी पहुंची. आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया.

दानापुर के गोलारोड में तीन दुकान जलकर खाक.
दानापुर के गोलारोड में तीन दुकान जलकर खाक.

'आग लगने की सूचना पर चार दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. इसके बाद एक पटना व एक सचिवालय से दमकल गाड़ी आयी. उसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया'- विजय शंकर यादव, अग्निशामन पदाधिकारी

Last Updated : Nov 25, 2022, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.