पटना: मसौढ़ी के चांदचक गांव के खलिहान में रखे फसल में अचानक आग लग गई. जिसे देख ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड टीम को सूचना दी. फायर बिग्रेड की टीम जब तक गांव पहुंची तब तक 6 किसानों की फसल जलकर राख हो गई. वहीं, अग्निकांड में 2 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है.
ग्रामीणों ने किया आग बुझाने का प्रयास
खलिहान में रखे गेहूं, चना, खेसारी की फसल और धान की पुंज में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. फिर भी आग से छह किसानों की फसल राख हो गई.
मुआवजे की मांग
पीड़ित किसानों में गौतम कुमार, चंद्रदेव यादव, नमन यादव, छोटन यादव और रामप्रवेश यादव शामिल हैं. जिन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की गुहार लगाई है. पंचायत के मुखिया पिंकू कुमार ने बताया कि आग लगने से 6 किसानों के 2 लाख रुपया का नुकसान हुआ है.