पटना: राजधानी में स्थित एक दवा दुकान में आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई . वहीं, इस घटना में लाखों रुपये का दवा जल कर राख हो गया.
मामला पटना सिटी मालसलामी थाना क्षेत्र में स्थित श्री राम मेडिकल हॉल दवा दुकान की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात अचानक से दवा दुकान में आग लग गई. कुछ ही देर ही आग बहुत तेज हो गई. लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. फायर बिग्रेड की टीम की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी में लाखों रुपये की दवा और नकद जलकर राख हो गए.
शॉट शर्किट से लगी आग!
वहीं, आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल सका है. लोगों के अनुसार शॉट शर्किट से आग लगी है. लेकिन ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.