पटनाः बिहार की राजधानी पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के डीपीएस वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से स्कूल में भारी क्षति हुई है. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. क्योंकि जब ये घटना हुई रात का समय था और स्कूल बंद था. अगलगी में कितने का नुकसान हुआ है, अभी इसका पता नहीं चल सका है.
ये भी पढे़ंः पटना: संजीवनी नर्सिंग होम में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख
इधर-उधर भागने लगे लोगः पटनासिटी के गोपालपुर थाना क्षेत्र कर्णपुरा बैरिया स्थित डीपीएस वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी भयावाह थी कि इसे देख ग्रामीणों में दहशत हो गई. इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. कई लोग घर छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोग आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना देने में लग गए. तब तक आग के शोले आसमान तक धू-धूकर उठते रहे.
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबूः वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा आग लगने की सूचना देने के 45 मिनट के बाद फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक स्कूल में रखा काफी सामान जल कर राख हो चुका था. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि चारों ओर से स्कूल को अपने चपेट में लेकर भारी क्षति की और लोग बेबस होकर ये भयावाह दृश्य देखते रहे.
स्कूल में कई कीमती सामान जलकर राखः स्थानीय लोगों की मानें तो स्कूल में दो-तीन बसे और स्कूल में कई कीमती सामान पड़े थे, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, डीपीएस वर्ल्ड पब्लिक स्कूल परिसर में जब चारों ओर आग की लपटें घिरी तो स्थानीय लोगों में हड़कम मच गई, स्थानीय लोगों ने ही इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी. उसके बाद घटना की सूचना स्कूल के संचालक को भी दे दी गई. स्कूल प्रबंधक क्षति का आकलन करने में जुटा है.