पटना: कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन के कारण सभी लोग परेशान हैं. इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित किसान हो रहे हैं. राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के पनहारा गांव में शुक्रवार की रात गांव के खलिहान में अचानक आग लग गई. इस घटना में खलिहान में रखे गांव के कई किसानों की मसूर, चना और गेंहू की फसल जलकर बर्बाद हो गई.
![राजधानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-man-01-fasal-jal-kar-barbad-in-naubatpur_11042020085803_1104f_1586575683_434.jpg)
किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना और दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इस घटना ने कई किसानों के मेहनत की कमाई पर पानी फेर दिया और लाखों का नुकसान हो गया. गांव के लोगों का कहना है कि रात को अचानक खलिहान में धुंआ उठते देखा तो आसपास के लोगों को बुलाया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सभी फसलों में आग लग गई.
![राजधानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-man-01-fasal-jal-kar-barbad-in-naubatpur_11042020085803_1104f_1586575683_951.jpg)
सरकार से मुआवजे की मांग
वहीं, पीड़ित महिला किसान प्रमिला देवी ने कहा कि शुक्रवार शाम को सभी फसलों को खेत से काट कर खलिहान में रखा गया था. रात में अचानक आग लग गई, आग कैसे लगी पुलिस इसका पता लगा रही है. इस घटना के बाद किसानों की मांग है कि सरकार इस बर्बादी का मुआवजा दें ताकि किसान भी इस घड़ी में जी सके.