पटना: पटना जंक्शन पर सोमवार को आग लग गई. आग जंक्शन के पूर्वी छोर पर स्थित आगत माल गोदाम के बाहर रखे पार्सल में लगी.आग ने देखते ही देखते अपने आगोश में आसपास खड़े दर्जनों ठेलों को ले लिया. लॉकडाउन के कारण जंक्शन बंद होने के कारण वहां पर लोगों की उपस्थिति नादारद थी. इस वजह से एक बड़ी घटना टल गई. वहीं, मौके पर मौजूद आरपीएफ के कर्मियों ने आग को बुझाने की हर संभव कोशिश की. जिसके बाद आग पार काबू नहीें होते देख कर्मियों ने दमकल विभाग को मामले की सूचना दी.
कई अहम दस्तावेज जल कर खाक
आग लगने की सूचना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गई. हालांकि, जंक्शन पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने आग पर नियंत्रण का प्रयास किया. लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. इसके बाद कर्मियों ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी. जिसके बाद विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. इस घटना के किसी कई अहम दस्तावेजों की जलने की आशंका व्यक्त की जा रही है. मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के प्रवेश पत्र पर जले हुए नजर आए.
'जले हुए दस्तावेजों का किया जा रहा मुल्यांकन'
इस मामले पर मौके पर मौजूद आरपीएफ थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया है अगलगी में ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ. समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल इस घटना में जले हुए दस्तावेजों का मूल्यांकन किया जा रहा है.