बगहा: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. घनहा थाना क्षेत्र के लक्षनही चाटी टोला में महिला और उसकी बेटी के ऊपर दबंगों के द्वारा मारपीट मामले में 4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.
4 पर प्राथमिकी दर्ज
ईटीवी भारत ने गुरुवार को इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर के बाद पुलिस महकमा सक्रिय हुआ और आरोपी सुभावती देवी, छोटू चौहान, संतु चौहान और छेदी यादव पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, लोगों ने इस खबर को चलाने और गरीब को न्याय मिलने की बात पर ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.
गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
घनहा थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता ने बताया कि थानकांड संख्या 72/20 दर्ज किया गया है. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई को मां-बेटी को बांधकर पिटाई की गई थी, जिसका वीडियो बनाकर आरोपियों ने वायरल किया था.