ETV Bharat / state

बाहुबली अनंत सिंह पर बाढ़ थाने में FIR, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी - अनंत सिंह के घर से AK-47 बरामद

बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर से AK-47 बरामद होने के बाद प्रसासन का शिकंजा कसता जा रहा है. उनके खिलाफ बाढ़ थाना में केस दर्ज कर लिया गया है.

अनंत सिंह पर FIR दर्ज
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 9:55 AM IST

Updated : Aug 17, 2019, 11:41 AM IST

बाढ़: बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को उनके पैतृक आवास के AK-47 बरामद होने के बाद प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. मोकामा विधायक अनंत सिंह के घर से AK 47 बरामदगी मामले में उनपर केस दर्ज कर लिया गया है. पटना जिले के बाढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है.

AK-47 बरामदगी पर अनंत सिंह के खिलाफ FIR दर्ज

विधायक अनंत सिंह के घर से एके-47 बरामद
बता दें कि बिहार के मोकामा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के घर से पुलिस ने शुक्रवार को एक एके-47 राइफल बरामद की है. इसके अलावा भी कई प्रतिबंधित सामान मिलने की भी सूचना है. पटना के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि, 'गुप्त सूचना के मुताबिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में मोकामा के विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव लदमा में उनके आवास पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक एके-47 तथा कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.

लिपि सिंह ने थाने से ले जाकर रखी AK-47
इस बीच, विधायक ने मुंगेर के सांसद ललन सिंह पर आरोप लगाया है कि उनके इशारे पर ही सरकार ये सब करवा रही है. अनंत सिंह ने कहा की, 'जेडीयू सांसद ललन सिंह और एएसपी लिपि सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि लिपि सिंह और ललन सिंह मिलकर मुझे फंसा रहे हैं. मैं 14 सालों से अपने घर नहीं गया हूं. मेरा घर और विरोधी का घर दोनों सटे हुए है. मुझको लिपि सिंह तंग कर रही हैं. वहीं, ललन सिंह मुझे तंग करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि थाने से लाकर एके-47 दिखा दी गई और बता दिया गया कि ये मेरी है.'

  • 'लिपि सिंह ने थाने से ले जाकर रखी AK-47, ललन सिंह के साथ मिलकर फंसा रही हैं' https://t.co/WWdjBmVwLO

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजनीति से प्रेरित है कार्रवाई: RJD
इस कार्रवाई के बाद आरजेडी विधायक अख्तारूल शाहीन ने कहा कि अनंत सिंह की छवि पिछले 15-16 सालों में ऐसी नहीं थी. वो पटना में ही रहते थे. लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. निश्चित तौर पर आज वो सत्ता के साथ नहीं हैं, हमारे साथ हैं. तो कहीं न कहीं राजनीति से प्रेरित होकर सरकार उनपर कार्रवाई करवा रही है.

बता दें कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ी थीं, परंतु उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अनंत सिंह की पहचान बाहुबली की रही है.

ak47
अनंत सिंह के घर से बरामद AK-47

बाढ़: बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को उनके पैतृक आवास के AK-47 बरामद होने के बाद प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. मोकामा विधायक अनंत सिंह के घर से AK 47 बरामदगी मामले में उनपर केस दर्ज कर लिया गया है. पटना जिले के बाढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है.

AK-47 बरामदगी पर अनंत सिंह के खिलाफ FIR दर्ज

विधायक अनंत सिंह के घर से एके-47 बरामद
बता दें कि बिहार के मोकामा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के घर से पुलिस ने शुक्रवार को एक एके-47 राइफल बरामद की है. इसके अलावा भी कई प्रतिबंधित सामान मिलने की भी सूचना है. पटना के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि, 'गुप्त सूचना के मुताबिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में मोकामा के विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव लदमा में उनके आवास पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक एके-47 तथा कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.

लिपि सिंह ने थाने से ले जाकर रखी AK-47
इस बीच, विधायक ने मुंगेर के सांसद ललन सिंह पर आरोप लगाया है कि उनके इशारे पर ही सरकार ये सब करवा रही है. अनंत सिंह ने कहा की, 'जेडीयू सांसद ललन सिंह और एएसपी लिपि सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि लिपि सिंह और ललन सिंह मिलकर मुझे फंसा रहे हैं. मैं 14 सालों से अपने घर नहीं गया हूं. मेरा घर और विरोधी का घर दोनों सटे हुए है. मुझको लिपि सिंह तंग कर रही हैं. वहीं, ललन सिंह मुझे तंग करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि थाने से लाकर एके-47 दिखा दी गई और बता दिया गया कि ये मेरी है.'

  • 'लिपि सिंह ने थाने से ले जाकर रखी AK-47, ललन सिंह के साथ मिलकर फंसा रही हैं' https://t.co/WWdjBmVwLO

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजनीति से प्रेरित है कार्रवाई: RJD
इस कार्रवाई के बाद आरजेडी विधायक अख्तारूल शाहीन ने कहा कि अनंत सिंह की छवि पिछले 15-16 सालों में ऐसी नहीं थी. वो पटना में ही रहते थे. लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. निश्चित तौर पर आज वो सत्ता के साथ नहीं हैं, हमारे साथ हैं. तो कहीं न कहीं राजनीति से प्रेरित होकर सरकार उनपर कार्रवाई करवा रही है.

बता दें कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ी थीं, परंतु उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अनंत सिंह की पहचान बाहुबली की रही है.

ak47
अनंत सिंह के घर से बरामद AK-47
Intro:एनआईए कसेगा अनंत सिंह पर शिकंजा,NIA को दी जानकारी, उनके पैतृक गांव नदावा में एनआईए का हो रहा है इंतजार


Body:मोकामा विधायक अनंत सिंह के घर से ak-47 बरामद होने के बाद बिहार पुलिस पर कार्रवाई के एनआईए को पूरी जानकारी दीजिए अनंत सिंह पर एनआईए शिकंजा कसने वाली है। वही अनंत सिंह के यहां छापेमारी में एक के 47 सहित अन्य हथियारों से जुड़ी सारी रिपोर्ट बिहार पुलिस ने मुख्यालय एन आई को भेजी है।बिहार पुलिस का स्पेशल टास्क फोर्स और आतंक निरोधी दस्ता तुरंत अनंत सिंह के पैतृक गांव रामा बुलाया गया है।


आपको बता दें कि आज सुबह से ही अनंत सिंह के घर में छापेमारी चल रही है और अभी तक ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा और बाढ़ एएसपी लिपि सिंह उनके पैतृक गांव नदावा में मौजूद हैं और एनआईए का इंतजार कर रही है।


अनंत सिंह के केयरटेकर ने बताया कि घर में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई है सिर्फ छापेमारी चल रही है।उन्होंने बताया कि आज सुबह जब मैंने देखा तो छापेमारी चल रही थी।

बाइट- केयरटेकर (अनंत सिंह के मकान का)


Conclusion:
Last Updated : Aug 17, 2019, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.