पटना: बिहार विधानसभा में 7 नवंबर को जातीय गणना सर्वे की रिपोर्ट पेश की जाएगी. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार 6 नवंबर को मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जातीय गणना बिहार सरकार ने कराया है, सभी दलों के सहयोग से बिहार सरकार ने जो काम किया वो किसी ने नहीं किया. परिवार का आर्थिक सामाजिक सर्वे कराया गया है.
"सर्वे की जानकारी हम विधानसभा में बताएंगे, क्योंकि इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही. 90 साल बाद आर्थिक सामाजिक रिपोर्ट तैयार की गई है. मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि विस्तृत रिपोर्ट हम सदन में रखेंगे तो, इस रिपोर्ट को हम लोग सदन में रखने जा रहे हैं."- विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री
लोगों को भड़का रहे हैं गृह मंत्रीः विजय कुमार चौधरी ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा गृह मंत्री ने बिना जानकरी के किसी की आबादी घटाने-बढ़ाने की बात बोल दी. वो कहते हैं कि हम जात नहीं मानते और जात का नाम लेकर ही लोगों को भड़का रहे हैं. आखिर उनके पास क्या आधार है यह कहने के लिए कि किसी जाति की आबादी को काम किया गया है या बढ़ाया गया है.
केंद्र ही जाति जनगणना करवा लेः विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हम लोगों ने उनसे लगातार कहा कि आप ही जनगणना जाति के आधार पर करवा लें. गृहमंत्री अतिपिछड़ा को सीएम बनाने की बात कह रहे हैं लेकिन उन्हें पहले खुद के दल पर इसको लागू करना चाहिए. शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में धांधली की बात कही जा रही. हम पूछ रहे हैं क्या गड़बड़ी हुई. मिनटों में दूर करेंगे गड़बड़ी, लेकिन ये कुछ बता नहीं रहे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के लोग मानसिक रूप से बेचैन हो गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः बिहार विधान परिषद का शीतकालीन सत्र, जाति आधारित सर्वे की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष का हंगामा
इसे भी पढ़ेंः काहे इस्तीफा दें भाई? BJP ने मांगा रेजिग्नेशन तो बोले तेजस्वी- बिहार के कार्यों की देशभर में चर्चा, फिर क्यों छोड़ूं पद