पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले परेड का आज रविवार को अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ. 9:00 बजे गांधी मैदान में प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि पहुंचे जहां उन्होंने परेड की सलामी ली. 15 अगस्त के मौके पर परेड की कमान संभालने वाली एसपी दीक्षा है. गांधी मैदान आज अंतिम परेड के बाद बंद हो जाएगा. 15 अगस्त को गेट खुलेगा जहां पर आम लोग पहुंचकर समारोह में शामिल होंगे. अतिथियों के साथ-साथ आम लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है और बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है.
पूरी हुई स्वतंत्रता दिवस की तैयारी: आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है. आज यहां पूर्व अभ्यास किया गया है, जिसमें परेड की सभी टुकड़िया इसके साथ ही विभाग की झांकियों का भी पूर्वाभास किया गया है. बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों की 13 झांकियां प्रदर्शित की जाएगी और 16 टुकड़िया परेड में हिस्सा लेंगी.
"आम लोगों के प्रवेश से लेकर पार्किंग के लिए तमाम व्यवस्था कर ली गई है. लोगों को बैठने के लिए धूप या बारिश को ध्यान में रखते हुए सेड का निर्माण कराया गया है जो वाटरप्रूफ है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के पुख्ता इंतजाम किया गया है."- कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त
सीएम कर सकते हैं बड़ा ऐलान: 15 अगस्त को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया जाएगा और उम्मीद लगाई जा रही है कि नीतीश कुमार बिहार वासियों को बड़ा ऐलान कर सकते हैं. साथ ही साथ दीघा से लेकर के गायघाट तक बने मरीन ड्राइव को भी शुरुआत कर सकते हैं. गांधी मैदान में शामिल होने वाले लोगों के लिए प्रवेश और निकासी गेट तय किया गया है. गेट नंबर 1 से नीतीश कुमार, बिहार सरकार के मंत्री गांधी मैदान में पहुंचेंगे. आम लोगों के लिए गेट नंबर 10 और 7 की व्यवस्था दी गई है.