पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस (Republic Day at Gandhi Maidan) की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है. देश के 74वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 17 बटालियन ने फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल किया है. इस दौरान पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया है कि गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और इस वर्ष 2 साल के बाद आम लोग समारोह को देखने गांधी मैदान पहुंचेंगे. गांधी मैदान के बाहर और भीतर परिसर के साथ-साथ कारगिल चौक इलाके को कुल 58 सेक्टर में बांटकर 111 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
पढ़ें-Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, कमिश्नर ने किया गांधी मैदान का निरीक्षण
निरीक्षण करने आए कई अधिकारी: इस साल गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रस्तुत होने वाले परेड का फाइनल रिहालसल पटना के गांधी मैदान में मंगलवार की सुबह किया गया. इस फाइनल परेड रिहर्सल का निरीक्षण करने पटना प्रमंडलीय आयुक्त के साथ-साथ पटना जिला अधिकारी और पटना एसएसपी भी आए. परेड में शामिल जवानों को कई दिशा निर्देश भी मौके पर जारी किए गए हैं. वहीं मौके पर मौजूद पट्टा प्रमंडलीय आयुक्त ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान की गई सभी तैयारियों का जायजा भी लिया है.
गांधी मैदान में रहेगी मेडिकल कैंप की सुविधा: फाइनल फुल ड्रेस परेड रिहर्सल के निरीक्षण के बाद गणतंत्र दिवस संबंधित तैयारियों की जानकारी देते हुए पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बताया है कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान किए जाने वाली सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी तैयारियों का फाइनल पूर्वाभ्यास मंगलवार को गांधी मैदान में किया गया है. 2 साल के बाद गणतंत्र दिवस समारोह को देखने के लिए आम लोग गांधी मैदान पहुंचेंगे और इसको देखते हुए दर्शक दीर्घा को भी खोल दिया गया है. स्वास्थ्य दृष्टिकोण को देखते हुए गांधी मैदान के अंदर के परिसर में कई मेडिकल कैंप लगाए गए हैं जो किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहेंगे और इन मेडिकल कैंप में डॉक्टर के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में आकस्मिक दवाइयों को रखने के भी दिशानिर्देश जारी किए गए है. वहीं पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान गांधी मैदान पहुंचने वाले लोगों को सुरक्षा मानक को पूरा करने के बाद ही गांधी मैदान के अंदर प्रवेश करने का आग्रह किया है.