ETV Bharat / state

डुंगडुंग हॉकी स्टेडियम में 19 बिहार टीम व 15 बिहार टीम के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला, इस टीम ने जमाया कब्जा

बिहार रेजिमेंट इंटर बटालियन चैम्पियनशिप फाइनल मुकाबला में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान डुंगडुंग हॉकी स्टेडियम में 19 बिहार टीम और 15 बिहार टीम के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. शुरुआत में मैच बराबर रहा लेकिन पेनाल्टी में एक टीम ने गोल दागकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. पढे़ं पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 10:48 PM IST

पटना : बिहार रेजिमेंट इंटर बटालियन चैम्पियनशिप फाइनल मुकाबला दानापुर में हुआ. रेजिमेंट के एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान डुंगडुंग हॉकी स्टेडियम में 19 बिहार टीम व 15 बिहार टीम के बीच मुकाबला रोमांच रहा. पटना दानापुर बिहार रेजिमेन्ट इंटर बटालियन चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला सोमवार को रेजिमेंट के एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान डुंगडुंग हॉकी स्टेडियम में 19 बिहार टीम व 15 बिहार टीम के बीच मुकाबला रोमांच रहा.

दोनों टीमों में रोमांचक मुकाबला : दोनों टीम ने 3-3 गोल किया. बाद में पेनाल्टी में 19 बिहार की टीम ने 15 बिहार की टीम को 6 के मुकाबले 7 गोल किया है . एक गोल से 19 बिहार की टीम ने चैंपियन ट्रॉफी का कब्जा कर बिहार रेजिमेंट की चैपिंयन टीम बनने का गौरव प्राप्त किया. मैच का शुभारंभ ओलंपियन ऑनरेरी कैप्टन मनोहर टोपनो व कैप्टन सुशील टोपनो ने किया.

बिहार रेजिमेंट इंटर बटालियन चैम्पियनशिप फाइनल मुकाबला
बिहार रेजिमेंट इंटर बटालियन चैम्पियनशिप फाइनल मुकाबला

19 बिहार टीम ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा : हॉकी खिलाड़ियों ने शुरुआत से अपने अच्छे खेल का परिचय देते हुए मैच में 15 बिहार टीम की एक ने गोल करते हुए एक गोल से बढ़त बना ली और दूसरा गोल कर दिया. बाद में 19 बिहार की टीम के खिलाडियों ने दो गोल किया और हॉफ टाइम के बाद दोनों टीम एक-एक गोल कर बराबरी पर पहुंचा दिया. बाद में पेनाल्टी में 19 बिहार की टीम ने 15 बिहार की टीम को एक गोल से पराजित किया है.

12 रेजिमेंटों ने लिया था हिस्सा : डुंगडुंग हॉकी स्टेडियम हॉकी दिग्गज और बिहार रेजीमेंट के ओलंपियन ऑनरेरी कैप्टन शिलवानुस डुंगडुंग के सम्मान में बनाया गया है. जिन्होंने 1980 मास्को ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक जीता. 26 नवंबर को शुरू हुई टूर्नामेंट में बिहार रेजिमेंट की 12 रेजिमेंटों की टीमों ने हिस्सा लिया और अपनी जुझारू खेल शैली व दमखम अंदाज से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित : विजेता टीम को रेजिमेंट के कमांडेट ब्रिगेडियर केडी जसपाल, ब्रिगेडियर अमीर सिंह , ब्रिगेडियर आलोक खुराना , पूर्व ओलंपियन ऑनरेरी कैप्टन मनोहर टोपनो व ऑनरेरी कैप्टन सुशील टोपनो ने मेडल देकर खिलाडियों को सम्मानित किया. वहीं मौके पर कर्नल पी के हेम्ब्रम, डिप्टी कमांडेट कर्नल उपजीत सिंह राधांवा, बिहार राज्य हॉकी एसोसिएशन के सचिव मुस्ताक अहमद मौजूद थे.

पटना : बिहार रेजिमेंट इंटर बटालियन चैम्पियनशिप फाइनल मुकाबला दानापुर में हुआ. रेजिमेंट के एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान डुंगडुंग हॉकी स्टेडियम में 19 बिहार टीम व 15 बिहार टीम के बीच मुकाबला रोमांच रहा. पटना दानापुर बिहार रेजिमेन्ट इंटर बटालियन चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला सोमवार को रेजिमेंट के एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान डुंगडुंग हॉकी स्टेडियम में 19 बिहार टीम व 15 बिहार टीम के बीच मुकाबला रोमांच रहा.

दोनों टीमों में रोमांचक मुकाबला : दोनों टीम ने 3-3 गोल किया. बाद में पेनाल्टी में 19 बिहार की टीम ने 15 बिहार की टीम को 6 के मुकाबले 7 गोल किया है . एक गोल से 19 बिहार की टीम ने चैंपियन ट्रॉफी का कब्जा कर बिहार रेजिमेंट की चैपिंयन टीम बनने का गौरव प्राप्त किया. मैच का शुभारंभ ओलंपियन ऑनरेरी कैप्टन मनोहर टोपनो व कैप्टन सुशील टोपनो ने किया.

बिहार रेजिमेंट इंटर बटालियन चैम्पियनशिप फाइनल मुकाबला
बिहार रेजिमेंट इंटर बटालियन चैम्पियनशिप फाइनल मुकाबला

19 बिहार टीम ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा : हॉकी खिलाड़ियों ने शुरुआत से अपने अच्छे खेल का परिचय देते हुए मैच में 15 बिहार टीम की एक ने गोल करते हुए एक गोल से बढ़त बना ली और दूसरा गोल कर दिया. बाद में 19 बिहार की टीम के खिलाडियों ने दो गोल किया और हॉफ टाइम के बाद दोनों टीम एक-एक गोल कर बराबरी पर पहुंचा दिया. बाद में पेनाल्टी में 19 बिहार की टीम ने 15 बिहार की टीम को एक गोल से पराजित किया है.

12 रेजिमेंटों ने लिया था हिस्सा : डुंगडुंग हॉकी स्टेडियम हॉकी दिग्गज और बिहार रेजीमेंट के ओलंपियन ऑनरेरी कैप्टन शिलवानुस डुंगडुंग के सम्मान में बनाया गया है. जिन्होंने 1980 मास्को ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक जीता. 26 नवंबर को शुरू हुई टूर्नामेंट में बिहार रेजिमेंट की 12 रेजिमेंटों की टीमों ने हिस्सा लिया और अपनी जुझारू खेल शैली व दमखम अंदाज से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित : विजेता टीम को रेजिमेंट के कमांडेट ब्रिगेडियर केडी जसपाल, ब्रिगेडियर अमीर सिंह , ब्रिगेडियर आलोक खुराना , पूर्व ओलंपियन ऑनरेरी कैप्टन मनोहर टोपनो व ऑनरेरी कैप्टन सुशील टोपनो ने मेडल देकर खिलाडियों को सम्मानित किया. वहीं मौके पर कर्नल पी के हेम्ब्रम, डिप्टी कमांडेट कर्नल उपजीत सिंह राधांवा, बिहार राज्य हॉकी एसोसिएशन के सचिव मुस्ताक अहमद मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.