पटना: फिल्म सनम तेरी कसम फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे रविवार को पटना पहुंचे. इस दौरान पटना की सड़कों पर हर्षवर्धन राणे ने अपने फैंस ढोल नगाड़ों के बीच जमकर डांस किया. हर्षवर्धन राणे को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. दरअसल हर्षवर्धन राणे पटना के बोरिंग रोड चौराहा स्थित तसवा कपड़ा शोरूम उद्घाटन के लिए पहुंचे थे, जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.
हर्षवर्धन राणे ने लिट्टी चोखा की तारीफ की: पटना पहुंचने के बाद अभिनेता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बिहार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं एमपी ग्वालियर में पला-बढ़ा हूं. एमपी का खाना बहुत ही फेमस है, लेकिन अब एमपी में रहना नहीं होता है जिस कारण से वहां का खाना छूट गया है. बिहार का लिट्टी चोखा काफी फेमस है, मुझे लिट्टी चोखा खाने का बहुत मन है.
"मैं शनिवार को देर शाम पटना पहुंचा हूं. चारों तरफ जिससे भी बातचीत हो रही है, वह लिट्टी चोखा का ही नाम ले रहा है. मेरे मन में ख्याल आया कि क्यों ना लिट्टी चोखा खाकर देखा जाए. जो भी मुझे लिट्टी चोखा खिलाएंगे मैं उनके साथ खाने के लिए तैयार हूं."- हर्षवर्धन राणे, अभिनेता
तसवा शोरूम के उद्धाटन के लिए पहुंचे पटना: तसवा कपड़ों के शोरूम के उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि मैं डिजाइनर कपड़ों से पहले डरता था, पहनना पसंद नहीं करता था. मुझे लगता था कि काफी भारी होगा लेकिन तसवा और तरुण जी ने कपड़ों को लग्जरी बना दिया. डिजाइनर कपड़ा पहन कर आप शादी विवाह में घंटों तक रहेंगे तो आपको फिल नहीं होगा. ये काफी कंफर्टेबल हैं.
बिहार को लेकर कही ये बातें: हर्षवर्धन राणे ने कहा कि सनम तेरी कसम के बाद मैं चार फिल्म कर चुका हूं. बिहार पहली बार आया हूं एमपी से बिहार आकर मुझे जरा सा भी फील नहीं हो रहा है कि मैं बिहार आया हूं. बिहार काफी बदल गया है और यहां के लोग भी काफी अच्छे हैं, लोगों ने काफी आशीर्वाद दिया है. बिहार आकर देखकर मुझे काफी खुशी मिल रहा है, यहां का कल्चर काफी अच्छा है.