पटना: राजधानी पटना पहुंचे फिल्म अभिनेता राहुल रॉय ने एनआरसी का समर्थन करते हुए इसे सरकार का सही निर्णय बताया है. उन्होंने कहा कि किसी देश की नागरिकता के बारे में पता एनआरसी से ही चलता है इसलिए आप सभी हिन्दू हों या मुस्लिम, सिख हो या ईसाई इन सभी को धर्म के पहले हम भारत के बारे में सोचना चाहिए. सभी देश के नागरिक हैं और इसे लागू करने में सरकार मदद करे.
पटना सिटी के आलमगंज स्तिथ संत जोसेफ चर्च पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय ने एनआरसी के लिए सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश में एनआरसी लागू होना एक अच्छा संकेत है. हम किसी भी धर्म-मजहब के मानने वाले हों. लेकिन इससे पहले हम हिंदुस्तानी हैं. आज चंद राजनीतिक पार्टी फेक जानकारी के सहारे आपस में लोगों को बांट रहे हैं. पहले लोग भारत की आजादी के लिये लड़ रहे थे. आज एनआरसी के नाम पर लोग भारत के बंटवारे में लगे हैं. यह गलत है हम भारत के हैं और हमेशा रहेंगे.
झूठी राजनीतिक पार्टियों के बहकावे में ना आएं- राहुल
फिल्म प्रोड्यूसर राहुल रॉय ने आगे कहा कि एनआरसी से देश की पहचान होती है. इसे समझें और सरकार को लागू करने में मदद करें. झूठी सूचना और कुछ झूठी राजनीतिक पार्टियों के बहकावे में न आएं. इन सब के पहले हम लोग एक सच्चे और अच्छे भारतीय हैं. भारत में बुरी ताकत वालों को जीवित रहने न दें. देश को जोड़े न कि आपस में तोड़ें. एनआरसी को समझें और उसके बाद अमल करें.अभिनेता राहुल रॉय ने कहा कि एनआरसी देश को जोड़ने के लिये है न कि देश तोड़ने के लिए. हम लोग देश के लिए लड़ें, देश का बंटवारा न होने दें.