नालंदा: बिहार के नालंदा में दो पक्षों में मारपीट (Fight Between Two Sides in Nalanda) हुई है. इस घटना में एक पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं. इस संबंध में दीपनगर थाना में दोनों तरफ से आवेदन दिया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र (Deep Nagar Police Station) के टाडपर गांव का है.
ये भी पढ़ें: नालंदा में खेत से युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
घटना के संबंध में जख्मी युवकी सूरज कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण उसके साथ मारपीट की गई है. उसके मुताबिक उसकी बहन किरण कुमारी की शादी लखरामा गांव के मुकेश कुमार के साथ 2019 में हुई थी. 2 महीने पहले उसने बेटी को जन्म दिया था. जिसके बाद नाराज होकर उसके ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया था. इस दौरान लगातार दहेज की मांग की जा रही थी.
सूरज ने बताया कि इसी परिवारिक विवाद को लेकर पति मुकेश कुमार, सोनू कुमार, सोनू यादव, महेश यादव, समेत 20 की संख्या में लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. हमलोग केवल चार लोग थे, जिस वजह से उन लोगों ने हमें बेरहमी से पीटा है.
फिलहाल किरण कुमारी की शिकायत पर दीपनगर थाना में नामजद मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, इस संबंध में दीपनगर थाना अध्यक्ष मो. मुश्ताक़ अहमद ने कहा कि दोनों तरफ से आवेदन लिया गया है. प्रथम दृष्टया में मामला परिवारिक जुड़ा हुआ है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद बवाल, ड्राइवर को बचाने गई पुलिस पर हुआ पथराव
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP