ETV Bharat / state

Liquor ban in Bihar: पटना में शराब पार्टी में मारपीट, नशे की हालत में शिकायत कराने थाने पहुंचा युवक - ईटीवी भारत न्यूज

Patna News शराब पार्टी और पैसे के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई. मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक शराब के नशे की हालत में शिकायत करने रानीतलाब थाना पहुंचकर सरकार तथा प्रशासन के द्वारा किए जा रहे शराबबंदी के दावों की पोल खोल कर रख दी. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में शराब पार्टी
पटना में शराब पार्टी
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 10:53 PM IST

पटना : ऐसे कहने को तो बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन इस कानून का कैसा माखौल उड़ाया जा रहा है, इसकी बानगी पटना रानी तालाब थाने में देखने को मिला. रानी तालाब के मुसहरी शराब पार्टी में मारपीट के बाद नशे में टुल्ल लहूलुहान घायल युवक (Reached police station to complain drunk in Patna) थाना पहुंचकर मारपीट की जानकारी पुलिस को दी. घायल युवक की पहचान सुभाष यादव के रूप की गई है. इलाज के बाद उसे गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : आबकारी विभाग की हाजत में दारू पार्टी: चखने के साथ छलकाया जाम, VIDEO ने पहुंचाया हवालात

शराब पार्टी में दो पक्षों में मारपीट: बीती रात्रि शराब पार्टी और पैसे के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई. जहां इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक सुभाष यादव ने बिहार में शराबबंदी का पोल खोलते हुए बताया कि राघोपुर मुसहरी के ललन मांझी के घर पर गाड़ी के पैसा देने गया था. इसी दौरान ललन माझी के घर पर शराब पार्टी को लेकर मुर्गा चिकना का पूरी व्यवस्था की गई थी. शराब पीने के दौरान ही और पैसे को लेकर मारपीट हुई.

"राघोपुर मुसहरी में मारपीट के दौरान एक युवक घायल हो गया. जहां घायल युवक सुभाष यादव थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी. जहां उसने बताया कि वो राघोपुर मुसहरी में ललन माझी के घर शराब पार्टी में पहुंचा था. पैसे की लेनदेन में मारपीट हुई. घायल युवक भी शराब के नशे में था, फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इलाज के बाद उसे गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है." -विमलेश कुमार, रानीतलाब थानाध्यक्ष

साहब! चल रहा है शराब का धंधा: घटना के संबंध में घायल युवक ने कहा कि राघोपुर मुशहरी में भारी मात्रा में देसी शराब का धंधा चल रहा है. शराबबंदी केवल नाम के लिए बिहार में लागू किया गया है. अब खुद सोच सकते हैं कि जिस बिहार में शराबबंदी कानून नीतीश कुमार ने लागू कर रखा है. इसके बावजूद भी शराब पार्टी और मारपीट का मामला सामने आ रहा है. हालांकि घायल युवक को पहले पुलिस ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रम में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.


पटना : ऐसे कहने को तो बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन इस कानून का कैसा माखौल उड़ाया जा रहा है, इसकी बानगी पटना रानी तालाब थाने में देखने को मिला. रानी तालाब के मुसहरी शराब पार्टी में मारपीट के बाद नशे में टुल्ल लहूलुहान घायल युवक (Reached police station to complain drunk in Patna) थाना पहुंचकर मारपीट की जानकारी पुलिस को दी. घायल युवक की पहचान सुभाष यादव के रूप की गई है. इलाज के बाद उसे गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : आबकारी विभाग की हाजत में दारू पार्टी: चखने के साथ छलकाया जाम, VIDEO ने पहुंचाया हवालात

शराब पार्टी में दो पक्षों में मारपीट: बीती रात्रि शराब पार्टी और पैसे के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई. जहां इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक सुभाष यादव ने बिहार में शराबबंदी का पोल खोलते हुए बताया कि राघोपुर मुसहरी के ललन मांझी के घर पर गाड़ी के पैसा देने गया था. इसी दौरान ललन माझी के घर पर शराब पार्टी को लेकर मुर्गा चिकना का पूरी व्यवस्था की गई थी. शराब पीने के दौरान ही और पैसे को लेकर मारपीट हुई.

"राघोपुर मुसहरी में मारपीट के दौरान एक युवक घायल हो गया. जहां घायल युवक सुभाष यादव थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी. जहां उसने बताया कि वो राघोपुर मुसहरी में ललन माझी के घर शराब पार्टी में पहुंचा था. पैसे की लेनदेन में मारपीट हुई. घायल युवक भी शराब के नशे में था, फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इलाज के बाद उसे गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है." -विमलेश कुमार, रानीतलाब थानाध्यक्ष

साहब! चल रहा है शराब का धंधा: घटना के संबंध में घायल युवक ने कहा कि राघोपुर मुशहरी में भारी मात्रा में देसी शराब का धंधा चल रहा है. शराबबंदी केवल नाम के लिए बिहार में लागू किया गया है. अब खुद सोच सकते हैं कि जिस बिहार में शराबबंदी कानून नीतीश कुमार ने लागू कर रखा है. इसके बावजूद भी शराब पार्टी और मारपीट का मामला सामने आ रहा है. हालांकि घायल युवक को पहले पुलिस ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रम में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.