पटना: पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के एक निजी कोचिंग संस्थान के संचालक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. संचालक ने कुख्यात अपराधी कुणाल के ऊपर हर महीने 50 हजार की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.
50 हजार की रंगदारी
संस्थान के संचालक रमेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार को कुणाल नामक अपराधी अपने गुर्गों के साथ उनके कोचिंग संस्थान में घुस आया. उनलोगों ने कोचिंग संचालक की पत्नी से दुर्व्यवहार करते हुए कोचिंग संचालक से हर महीने 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की.
अपराधी का है पुराना रिकॉर्ड
रमेश ने जब इसका विरोध किया तो कुणाल ने रमेश को जान से मारने की धमकी भी दी. कोचिंग संचालक ने बताया कि जिस अपराधी ने उनसे रंगदारी की मांग की है, उसी ने कुछ महीने पहले एक अन्य कोचिंग संस्थान में गोलीबारी कर रंगदारी मांगी थी. उस समय रमेश उस कोचिंग संस्थान में शिक्षक के पद पर थे.
CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू
संचालक रमेश ने पत्रकार नगर थाना में मामला दर्ज कराया है. वहीं, थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक निजी कोचिंग संस्थान के संचालक से रंगदारी की मांग की गई है. संचालक द्वारा सीसीटीवी फुटेज दी गयी, जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है.