पटना: दानापुर लेखा नगर में बुधवार को जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनका प्राथमिक उपचार अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. घायलों में नीतू गौरव, पप्पू यादव और दिनेश कुमार शामिल ह.। इस मामले में पप्पू यादव के बयान पर सरोज कुमार सिन्हा, उनके पुत्र समेत 15 अज्ञात के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है.
पीड़ित ने बताया कि आज लेखा नगर अपने जमीन पर गया था. तभी पूर्व से घात लगाये बदमाशो ने हथियार से वार कर जख्मी कर दिया और जमकर मारपीट की. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल कोटे से 12 विधान परिषद सदस्य मनोनीत, उपेन्द्र कुशवाहा को मिला 'घर वापसी' का इनाम
इस मारपीट की घटना में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए है. थानाध्यक्ष अजित कुमार साहा ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर करवाई में जुटी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.