पटना: मकर संक्रांति के मौके पर कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में राजनीतिक भोज का आयोजन किया गया. कांग्रेस की ओर से आयोजित भोज में महागठबंधन के तमाम घटक दलों के नेता मौजूद रहे. मौका भले ही मकर संक्रांति का हो, लेकिन भोज पूरी तरह राजनीतिक रहा. इस मौके पर कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने महागठबंधन की एकता की बात कही.
'बुनियादी मुद्दों से भटका रही बीजेपी'
शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे देश में महंगाई चरम पर है और अर्थव्यवस्था का स्तर लगातार नीचे जा रहा है, वह काफी खतरनाक है. देश की जनता को नागरिकता संशोधन कानून जैसे मुद्दों पर उलझा कर भारतीय जनता पार्टी बुनियादी मुद्दों से भटका रही है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नागरिकता संशोधन कानून वाले बयान पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जब लोकसभा और राज्यसभा में उन्होंने समर्थन कर दिया तो, अब इस मुद्दे पर उनका बयान कोई मायने नहीं रखता. अगर वे सदन में इसका विरोध करते तब समझ आता.
'एकजुट है महागठबंधन'
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के साथ बहुत ही बुरा हश्र करने वाली है. वे अपने सहयोगी दल जदयू को मिट्टी में गाड़ कर ही दम लेगी. इस मौके पर मुकेश सहनी ने कहा कि मकर संक्रांति में आयोजित भोज में दही की मिठास बहुत है. यानी महागठबंधन एकजुट है और वह हमेशा से जनता के मुद्दों पर खड़ी रहेगी.
'बिहार की जनता नहीं है बेवकूफ'
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी भोज के आयोजन के मौके पर मिथिलांचल की दही की बात कही. उन्होंने कहा कि जब तक मिथिलांचल का दही ना हो तो भोज का आनंद अधूरा रह जाता है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने इस कमी को पूरा कर दिया. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार की जनता भले ही कम पढ़ी लिखी हो, लेकिन बेवकूफ नहीं है.