पटना: बिहार की श्रेया शंकर हाल ही में फेमिना मिस इंडिया 2019 के ग्रैंड फिनाले में विजेता बनी है. मंगलवार को वह पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित बिग बाजार में एक कार्यक्रम के लिए पहुंची. मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. विजेता श्रेया शंकर ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें मिस इंडिया बनाने का सपना देखा था. वह भी तब जब श्रेया 3 साल की थी. उस साल प्रियंका चोपड़ा मिस इंडिया बनी थी. जिससे प्रेरित होकर उनकी मां ने भी यह ख्वाब देखा.
खेल में रखती है रुचि
पटना की 22 वर्षीय श्रेया शंकर आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं. उनके पिताजी आर्मी अफसर हैं. श्रेया ने बताया कि उनके पिता ने देश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी सेवाएं दी हैं. जिस कारण उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों में पढ़ाई की. पूरी पढ़ाई के दौरान उन्होंने कुल 10 स्कूल बदले. श्रेया स्पोर्ट्स में भी काफी रुचि रखती हैं. वह राज्य स्तरीय एयर राइफल शूटिंग में चैंपियन भी हैं.
माता-पिता का भरपूर सहयोग मिला
श्रेया ने बताया कि स्पोर्ट्स को लेकर उनके परिवार में अच्छा माहौल रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी मां स्टेट लेवल क्रिकेट प्लेयर रह चुकी हैं. श्रेया ने कहा कि वह अपने पापा के साथ कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लॉन्ग ड्राइव पर जा चुकी हैं. इस मुकाम तक पहुंचने में माता-पिता का भरपूर सहयोग मिला है.
महिलाओं के नाम दिया विशेष संदेश
फेमिना मिस इंडिया श्रेया बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को काफी फॉलो करती हैं. उन्होंने बताया कि मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019 जो दक्षिण अमेरिका में होने वाला है, उसमें वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस बात को लेकर वह काफी खुश हैं और खुद को गौरवशाली महसूस कर रही हैं. श्रेया ने बिहार के लड़कियों को संदेश देते हुए कहा कि आप कभी यह मत समझना कि आपके सपने छोटे हैं. आप जो कुछ कर रहीं हैं, उसमें खुद को खुश महसूस करें और रिस्क लेने से नहीं डरे.