पटना: आजीवन कारावास की सजा काट रही 60 वर्षीय महिला की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. बेऊर जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बिहार सरकार के गृह विभाग के अवर सचिव रवि शंकर कुमार सिन्हा को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. पत्र में उन्होंने मजिस्ट्रियल जांच के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की मांग की है.
इसे भी पढ़े: सुरक्षा की मांग पर अड़े NMCH के जूनियर डॉक्टर, बोले- धमकाते हैं परिजन
पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत
आजीवन कारावास की सजा काट रही महिला बंदी कुंती देवी की तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते कारा चिकित्सा पदाधिकारी ने पीएमसीएच पटना भेजे जाने की अनुशंसा की थी. जिसके बाद 30 जनवरी को पटना स्थित पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान 22 अप्रैल की रात्रि 9:42 पर मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि दाउदनगर उपकारा से महिला को बेऊर जेल में शिफ्ट किया गया था.
इसे भी पढ़े: कोरोना का एक ही उपाय, नियमों का पालन कर जान बचाएं
जांच के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी के प्रतिनियुक्ति करने की मांग
आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने मजिस्ट्रियल जांच प्रतिवेदन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली की सेवा में भेजने के लिए गृह विभाग के अपर सचिव से मांग की है. साथ ही उन्होंने आजीवन कारावास की सजा काट रही महिला कैदी कुंती देवी की मृत्यु से संबंधित मजिस्ट्रियल जांच के लिए किसी कार्यपालक दंडाधिकारी के प्रतिनियुक्ति का निवेदन किया है. ताकि उनकी मृत्यु की जांच सही दिशा में हो सके कि उनकी मौत से किस कारण बस हुई है.