पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना इलाके में एक पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. घटना बिहटा थानाक्षेत्र के राघोपुर गांव की है. शनिवार की सुबह पत्नी ने अपने पति के प्रताड़ना से तंग आकर घर में आत्महत्या कर ली.
पढ़ें- Motihari News: 7 दिन के दुधमुंहे को पुल पर अकेला छोड़ दंपति ने लगाई नदी में छलांग, पत्नी का शव बरामद
विवाहिता ने दी जान: मृतक पत्नी की पहचान राघोपुर गांव निवासी आशु चौधरी की 22 वर्षीय पत्नी सोनी देवी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर दानापुर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी मृतक महिला के परिजनों को मिलते ही आनन-फानन में सभी मौके पर पहुंचे लेकिन तबतक ससुराल वाले फरार हो चुके थे. वहीं थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार का कहना है कि राघोपुर में एक विवाहिता के आत्महत्या किए जाने की जानकारी हमें मिली थी. मामले की जांच की जा रही है.
"पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. साथ ही मृतक महिला के परिजनों के द्वारा थाने में लिखित आवेदन आने के बाद आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से ससुराल वाले सभी फरार हैं."- प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष
पति समेत ससुराल वाले फरार: सोनी देवी के भाई सोनू चौधरी ने बताया कि साल 2020 में मेरी बहन की शादी राघोपुर निवासी आशु चौधरी से हुई थी. शादी के बाद से ही बहन को पैसों के लिए तंग किया जा रहा था. आशु आए दिन शराब के नशे में पैसे की डिमांड करता था और मेरी बहन को बुरी तरह से पीटता था. सोनी को तरह-तरह की प्रताड़ना दी जाती थी. इसमें उसके पति को ससुराल वालों का भी साथ मिलता था.
"बहन को खाने के लिए नहीं देते थे. कई बार सोनी ने सारी बातें हमें बताई थी. शनिवार की सुबह उसके गांव के ही किसी व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि आपकी बहन ने अपनी जान दे दी है. हम सभी बहन के ससुराल पहुंचे. बहन की लाश पड़ी थी. घर में कोई नहीं था. सभी लोग फरार हैं. मेरी बहन को एक दो साल का बेटा है, जिसका नाम अभी कुमार है."- सोनू चौधरी, मृतका के भाई