पटना: राजधानी पटना (Patna Crime) से सटे बिहटा (Bihta) अब अपराधियों का सेफ जोन बनता जा रहा है. यहां बदमाशों में पुलिस प्रशासन (Police Administration) का खौफ भी खत्म होता दिख रहा है, जिसके कारण पिछले दो दिनों से लगातार आपराधिक घटना सामने आ रही हैं. एक साथ चार हत्या के बाद अब पुरानी रंजिश को लेकर बिहटा थाना क्षेत्र के सदिसोपुर स्टेशन के पास एक घर पर चढ़कर काफी संख्या में अपराधियों ने गोलीबारी और तोड़फोड़ की. वहीं, पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें- Patna Crime News: दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद, 36 घण्टे में 4 हत्याओं से सनसनी
इस घटना में घर का एक कर्मी विजय कुमार जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि घर के मालिक पिंकी सिंह और छोटू सिंह का बिहटा के कई गांव के लोगों से विवाद चलता रहता है, जिसके कारण आए दिन पिंकी सिंह को धमकी भी दी जा रही थी. शायद इसी को लेकर ये घटना घटी है. वहीं, घर पर पूजा का कार्यक्रम चल रहा था, तब काफी संख्या में लोग लाठी और हथियार के साथ सदिसोपुर स्टेशन स्थित पिंकी सिंह के घर पर चढ़कर तोड़फोड़ शुरू कर दी और घर के बाहर कार का शीशा भी तोड़ दिया.
उत्पातियों का इतने से भी मन नहीं भरा तो घर पर चढ़कर फायरिंग करने लगे. जिसकी तस्वीरे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घर के सभी लोग डरे हुए हैं. दिनदहाड़े हुई इस तरह की घटना के बाद प्रशासन पर भी सवालिया निशान उठ रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद करीब एक घंटे के बाद सदिसोपुर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक सभी अपराधी फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें- Patna Crime News: बालू के 'खेल' में युवक की गोली मारकर हत्या, 24 घंटे में तीसरा मर्डर
वहीं, स्थानीय अम्बिका सरन और घर के एक कर्मी विजय ने बताया कि अचानक कई लोगों ने घर पर गोलीबारी और तोड़फोड़ शुरू कर दी थी, जिसमें वो भी जख्मी हो गया. साथ ही घर के बाहर रामायण पाठ शुरू होने वाला था, उसका सामान भी तोड़ दिया.
इस घटना के बाद से लोगों में एक बार फिर अपराधियों का खौफ बढ़ गया है. हालांकि, इस घटना में किसी को भी गोली नहीं लगी. केवल एक को चोट लगी है. यहां तक कि घर के बाहर कुत्ते को भी युवकों ने पीटा और एक कुत्ते के बच्चे को लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Patna News: दो दिनों से लापता युवक का शव मिलने से लोगों में आक्रोश, सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों के अंदर बिहटा में 4 हत्याएं हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक किसी भी मामले में गिरफ्तारी नही हुई है. एक और घटना सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि अगर पुलिस सही से गश्ती करती तो ऐसी घटना नहीं होती.
''फोन के जरिये सूचना मिली थी कि सदिसोपुर गांव में तोड़फोड़ और गोलीबारी हुई है. पुराने विवाद में ये घटना हुई लेकिन घर के मालिक की तरफ से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. ''- ऋतुराज सिंह, बिहटा थानाध्यक्ष
साथ ही पुलिस ने बताया कि पिंकी सिंह और छोटू सिंह पूर्व में बिहटा थाने से जेल जा चुके हैं, इन लोगों के ऊपर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. गांव के ही लोगों से जानकारी मिली है कि ये लोग भी स्मैक और अन्य नशे का कारोबार करते हैं. आये दिन इसके घर पर विवाद होता रहता है.