पटना: राजधानी पटना के अगमकुआं थाना इलाके में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. दरअसल विंध्यवासिनी कॉलोनी में बिजली का हाइटेंशन तार ट्रैक्टर गिर गया. करंट की चपेट में आकर बाप- बेटे की घटनास्थल पर ही मौत (Father Son Died) हो गई. मृतकों की पहचान पिता मुन्नी लाल राउत और पुत्र जितेंद राउत के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : हरियाणा से बिहार आ रही बस यूपी में दुर्घटनाग्रस्त, 18 की मौत
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर से ईंट उतारकर पिता- पुत्र वापस लौट रहे थे, इस दौरान हाइटेंशन तार टूटकर ट्रैक्टर पर जा गिरा. जिसकी चपेट में आने से पिता और पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि आनन-फानन में लोग दोनों को अस्पताल में ले गये. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने शव के साथ एनएच-30 और महात्मा गांधी सेतु पर आगजनी कर घंटों सड़क जाम रखा. बिजली विभाग को इस मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे की मांग की. मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.
इसे भी पढ़ें : पटना: शराब के साथ तीन महिला तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से इलाके में जर्जर तार को बदलने की कई बार शिकायत की. उसके बाबजूद भी विजली विभाग के अधिकारी जर्जर तार और पोल को नहीं बदल गया. जिसका खमियाजा पिता और पुत्र को जान देकर चुकाना पड़ा.