पटना (बिहटा): नेउरा ओपी थानाक्षेत्र के चिरैयाटांड़ मुसहरी में दिनदहाड़े पिता ने बेटे की गला रेत कर की हत्या कर दी. पूरा मामला बिहटा के नेउरा ओपी थानाक्षेत्र के चिरैयाटांड़ मुसहरी का है. जहां एक पिता ने अपने बेटे की चाकू से वार कर हत्या कर दी है. हत्या से इलाके में सनसनी फैली गयी है.
आरोपी पिता गिरफ्तार
मृत युवक की पहचान टूटू मांझी के रूप में हुई है. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया गया है. साथ ही हत्या में उपयोग की गई चाकू को बरामद किया गया है और पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कई बार हुई थी मारपीट
नेउरा पंचायत के वार्ड नंबर 15 के वार्ड सदस्य विशाल कुमार ने बताया कि पिता-बेटे में लगातार कई दिनों से विवाद चल रहा था. जिसको लेकर कई बार मारपीट भी हुई. मंगलवार को इसी विवाद में पिता ने बेटे पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
मृतक युवक टूटू मांझी बिहटा के बहपूरा का रहने वाला है. उसका ससुराल नेउरा के चिरैयाटांड़ मुसहरी में था. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की पुष्टि करते हुए नेउरा ओपी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि चिरैयाटांड़ मुसहरी में एक पिता ने अपने बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
घरेलू विवाद में हत्या
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर पिता को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस वजह से पिता ने अपने बेटे की हत्या की है. पिता से पूछताछ की जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक हत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है.