ETV Bharat / state

Drought in Bihar: 'किसानों को शीघ्र मिलेगी डीजल अनुदान की राशि'- कृषि मंत्री ने बताया क्या है तैयारी - बिहार न्यूज

बिहार में करीब 35 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में धान की खेती की जाती है. अब तक करीब 8 लाख हेक्टेयर क्षेत्र यानी कि करीब 22 प्रतिशत ही धान की रोपाई हुई है. कृषि विभाग के द्वारा 31 जुलाई तक धान की रोपनी के लिए आदर्श समय माना गया है. बारिश नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. ऐसे में कृषि मंत्री ने बड़ी घोषणा की है. पढ़ें विस्तार से.

सर्वजीत कुमार, कृषि मंत्री
सर्वजीत कुमार, कृषि मंत्री
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 3:52 PM IST

सर्वजीत कुमार, कृषि मंत्री.

पटनाः कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने कहा कि बिहार में जलवायु परिवर्तन का असर दिख रहा है. बारिश बहुत कम हुई है. अभी तक आधे से भी कम किसान धान की बुआई कर सके हैं. इससे किसान परेशान हैं. किसान समय पर धान की रोपनी कर सकें इसके लिए सरकार डीजल पर अनुदान दे रही है. डीजल अनुदान की राशि जल्द से जल्द भुगतान की जाएगी, इसके लिए वे सभी जिलों के डीएम के संपर्क में हैं. बुधवार को कृषि मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ेंः Drought in Bihar: 'सब काम रोकिये.. प्रशासन को लगाकर धान की रोपनी करवाइये', सुधाकर का नीतीश को पत्र

"फसल की बुआई नहीं हो पाई है. इसको लेकर बिहार सरकार ने डीजल अनुदान देने की घोषणा की है. हम सभी जिलाधिकारी के संपर्क में हैं. अभी तक 13 हजार से ज्यादा किसान डीजल अनुदान के लिए आवेदन कर चुके हैं. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द किसानों को डीजल के अनुदान की राशि मिले."- सर्वजीत कुमार, कृषि मंत्री

किसानों के लिए काम कर रही सरकारः कृषि मंत्री ने कहा कि वे सभी जिलों में जाकर वहां के अधिकारियों से बैठक भी करेंगे, जिससे कि जल्द से जल्द डीजल अनुदान की राशि का भुगतान हो सके. साथ ही उन्होंने दावा किया कि किसानों के लिए जो फीडर बना हुआ है वहां से कम से कम 12 घंटा बिजली दी जाए, इसको लेकर भी राज्य सरकार प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने भी इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा और सहायता दी जाए, इस पर काम शुरू कर दिया गया है.

किसानों के लिए सरकार का खजाना खुला है: कृषि मंत्री ने इस दौरान केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. कहा कि सबसे ज्यादा महंगी बिजली बिहार सरकार को ही मिलती है, इसके बाद भी हम लोग किसानों को 75 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली दे रहे हैं. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को सिंचाई में सहायता की जाए. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए राज्य का खजाना खुला हुआ है. सुखाड़ की स्थिति बनेगी तो किसानों को अनुदान देने की तैयारी कर रहे हैं. कहीं से भी किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसको लेकर राज्य सरकार दृढसंकल्पित है.

सर्वजीत कुमार, कृषि मंत्री.

पटनाः कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने कहा कि बिहार में जलवायु परिवर्तन का असर दिख रहा है. बारिश बहुत कम हुई है. अभी तक आधे से भी कम किसान धान की बुआई कर सके हैं. इससे किसान परेशान हैं. किसान समय पर धान की रोपनी कर सकें इसके लिए सरकार डीजल पर अनुदान दे रही है. डीजल अनुदान की राशि जल्द से जल्द भुगतान की जाएगी, इसके लिए वे सभी जिलों के डीएम के संपर्क में हैं. बुधवार को कृषि मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ेंः Drought in Bihar: 'सब काम रोकिये.. प्रशासन को लगाकर धान की रोपनी करवाइये', सुधाकर का नीतीश को पत्र

"फसल की बुआई नहीं हो पाई है. इसको लेकर बिहार सरकार ने डीजल अनुदान देने की घोषणा की है. हम सभी जिलाधिकारी के संपर्क में हैं. अभी तक 13 हजार से ज्यादा किसान डीजल अनुदान के लिए आवेदन कर चुके हैं. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द किसानों को डीजल के अनुदान की राशि मिले."- सर्वजीत कुमार, कृषि मंत्री

किसानों के लिए काम कर रही सरकारः कृषि मंत्री ने कहा कि वे सभी जिलों में जाकर वहां के अधिकारियों से बैठक भी करेंगे, जिससे कि जल्द से जल्द डीजल अनुदान की राशि का भुगतान हो सके. साथ ही उन्होंने दावा किया कि किसानों के लिए जो फीडर बना हुआ है वहां से कम से कम 12 घंटा बिजली दी जाए, इसको लेकर भी राज्य सरकार प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने भी इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा और सहायता दी जाए, इस पर काम शुरू कर दिया गया है.

किसानों के लिए सरकार का खजाना खुला है: कृषि मंत्री ने इस दौरान केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. कहा कि सबसे ज्यादा महंगी बिजली बिहार सरकार को ही मिलती है, इसके बाद भी हम लोग किसानों को 75 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली दे रहे हैं. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को सिंचाई में सहायता की जाए. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए राज्य का खजाना खुला हुआ है. सुखाड़ की स्थिति बनेगी तो किसानों को अनुदान देने की तैयारी कर रहे हैं. कहीं से भी किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसको लेकर राज्य सरकार दृढसंकल्पित है.

Last Updated : Jul 26, 2023, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.