पटना : राजधानी पटना के बिलाप गांव में बन रहे सैनिक वेलफेयर (Farmers sitting on strike in Patna) आर्गेनाइजेशन के विरोध में गांव के किसान कारगिल वीर आवास के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना दिया. जहां गांव के तमाम किसान मौजूद थे. आक्रोशित किसानों ने अंचलाधिकारी का पुतला दहन किया. बिलाप गांव के अमित कुमार ने स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक शिकायत की.
ये भी पढ़ें : Patna News: 26 जनवरी को लेकर IB का हाई अलर्ट, राजधानी में पुलिस की बढ़ी सख्ती
खेती हो रही है प्रभावित: किसानों ने कहा कि सैनिक वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा अवैध तरीके से सरकारी पइन पर कब्जा कर लिया है. इससे खेतों का जल स्रोत बंद कर दिया गया. जिससे हमारी खेती भी प्रभावित हो रही है. उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनों से पटना हाईकोर्ट में इस संबंध में सुनवाई भी चल रही है जहां कोर्ट के द्वारा फैसला भी दिया गया, लेकिन स्थानीय अंचलाधिकारी फैसला को अनदेखा कर रहे हैं.
"सैनिक वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के तहत बन रहे कारगिल वीर आवास के आड़ में बिल्डरों के द्वारा अवैध तरीके से सरकारी पइन को कब्जा कर लिया गया है. जिससे किसानों का जल स्रोत पूरी तरह से बंद हो चुका है. खेतीबाड़ी करने में काफी समस्या हो रही है. इसको लेकर स्थानीय अंचलाधिकारी से लेकर जिलाअधिकारी तक शिकायत की गई. इस मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट में भी केस किया गया. जिसके बाद हाईकोर्ट के द्वारा फैसला भी दिया गया." -अमित कुमार, किसान एवं शिकायतकर्ता
अंचलाधिकारी कोर्ट के फैसले को नहीं मान रहे हैं: स्थानीय अंचलाधिकारी कन्हैयालाल उस फैसले को मान नहीं रहे और गलत रिपोर्ट देकर किसानों के साथ अन्याय कर रहे हैं. जिसको लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. अंचलाधिकारी का पुतला दहन किया गया. अमित कुमार ने बताया कि अगर जलस्रोत को ही बंद कर दिया जाए तो अन्नदाता कहे जाने वाले किसान मर जाएंगे. जिसके कारण आज बुधवार को ब्लाक गांव के कई एकड़ जमीन बिना जल स्रोत के वीरान पड़ा हुआ है. हमारी मांग सरकार से है कि इसे जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कराएं और जल्द से उसको चालू करें.