पटना(बाढ़): जलवायु अनुकूल कृषि विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें किसानों को खेती से जुड़ी अहम जानकारियां दी गई. प्रखंड कार्यालय बाढ़ के सभाकक्ष में इस गोष्ठी का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें- टोल प्लाजा पर फास्टैग लागू होते ही लगा भीषण जाम, अब देना होगा दोगुना चार्ज
गोष्ठी का आयोजन
इस गोष्ठी में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. इस अवसर पर किसानों को बदलते मौसम के अनुसार खेती करने के बारे में बताया गया. इस गोष्ठी में जलवायु के अनुकूल गोष्ठी का आयोजन कर कृषकों को अधिक उत्पादन कर अपनी आमदनी को बढ़ाकर अपनी स्थिति मजबूत करने पर जोर दिया गया.
खेती की दी गई जानकारी
इस अवसर पर वरीय वैज्ञानिक राजीव कुमार ने विषयक जानकारी दी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्रभानु सिंह ने किया. कार्यक्रम का संचालन किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार ने किया.