ETV Bharat / state

राकेश टिकैत की नीतीश कुमार को खुली चुनौती, मंडी व्यवस्था करें शुरू वरना होगा बड़ा आंदोलन - Farmer leader Rakesh Tikait

किसान नेता राकेश टिकैत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मंडी व्यवस्था लागू करने की मांग की (Rakesh Tikait wrote letter to CM Nitish Kumar) है. उन्होंने मंडी व्यवस्था लागू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. पढ़ें पूरी खबर.

राकेश टिकैत ने सीएम नीतीश को भेजा चेतावनी पत्र
राकेश टिकैत ने सीएम नीतीश को भेजा चेतावनी पत्र
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 5:11 PM IST

पटना: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. टिकैत ने पत्र के माध्यम से मंडियों को फिर से शुरू करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को उपलब्ध कराने की मांग की है. राकेश टिकट ने मंडी चालू नहीं करवाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ये भी पढ़ें- नेपाली नगर पहुंचे राकेश टिकैत, बोले- 'जरूरत पड़ी तो यहां के लोगों के लिए आंदोलन करेंगे'

राकेश टिकैत ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र: राकेश टिकैत ने अपने पत्र में लिखा है कि 'महोदय आपको अवगत कराना है कि बिहार में पिछले लगभग 15 से 16 वर्ष से मंडियां बंद है, जिससे वहां के किसानों को ना तो फसल बेचने का कोई प्लेटफार्म मिल पाता है और ना ही फसल के भाव प्रभावी रूप से मिल रहे हैं. बिहार के किसान अपने द्वारा पैदा किए हुए खाद्यान्न को दलालों के माध्यम से लागत से भी कम दाम पर बेचने पर मजबूर हैं.'

बिहार में मंडी व्यवस्था लागू करने की मांग: टिकैत ने पत्र में आगे लिखा है 'किसान की आर्थिक स्थिति बिहार में बदहाल है. ना तो उनके पास में खेत में फसल बोने के लिए बीज का पैसा है और ना परिवार का पालन पोषण करने के लिए उपयुक्त धनराशि. मुख्यमंत्री जी मंडियां ना होने के कारण बिहार के किसान दूसरे प्रदेशों में आकर मजदूरी करने पर विवश हो गये हैं.'

मांडी चालू होने पर आंदोलन की धमकी: किसान नेता ने पत्र में लिखा है कि 'जो छात्र किसान परिवार से आते हैं, परिवार में धन उपलब्ध ना होने के कारण उनकी शिक्षा पर इसका बहुत असर पड़ा है. अतः हमारे आग्रह पर बिहार में दोबारा से मंडियां शुरू किए जाने का कार्य किया जाए. किसान को फसल बेचने का प्लेटफार्म और न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाए. अगर यह कार्य नहीं होता है तो बिहार में एक बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.'

सुधाकर सिंह ने उठाई थी मंडी की मांग: बता दें कि बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने मंडियों की व्यवस्था को लेकर अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया था और जल्द ही कैबिनेट में मंडी व्यवस्था लाने के लिए प्रस्ताव लाने की घोषणा की थी. उसी के बाद विवाद खड़ा हुआ था और अंत में सुधाकर सिंह को इस्तीफा देना पड़ा. अब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मंडी व्यवस्था शुरू नहीं किए जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ये भी पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

पटना: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. टिकैत ने पत्र के माध्यम से मंडियों को फिर से शुरू करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को उपलब्ध कराने की मांग की है. राकेश टिकट ने मंडी चालू नहीं करवाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ये भी पढ़ें- नेपाली नगर पहुंचे राकेश टिकैत, बोले- 'जरूरत पड़ी तो यहां के लोगों के लिए आंदोलन करेंगे'

राकेश टिकैत ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र: राकेश टिकैत ने अपने पत्र में लिखा है कि 'महोदय आपको अवगत कराना है कि बिहार में पिछले लगभग 15 से 16 वर्ष से मंडियां बंद है, जिससे वहां के किसानों को ना तो फसल बेचने का कोई प्लेटफार्म मिल पाता है और ना ही फसल के भाव प्रभावी रूप से मिल रहे हैं. बिहार के किसान अपने द्वारा पैदा किए हुए खाद्यान्न को दलालों के माध्यम से लागत से भी कम दाम पर बेचने पर मजबूर हैं.'

बिहार में मंडी व्यवस्था लागू करने की मांग: टिकैत ने पत्र में आगे लिखा है 'किसान की आर्थिक स्थिति बिहार में बदहाल है. ना तो उनके पास में खेत में फसल बोने के लिए बीज का पैसा है और ना परिवार का पालन पोषण करने के लिए उपयुक्त धनराशि. मुख्यमंत्री जी मंडियां ना होने के कारण बिहार के किसान दूसरे प्रदेशों में आकर मजदूरी करने पर विवश हो गये हैं.'

मांडी चालू होने पर आंदोलन की धमकी: किसान नेता ने पत्र में लिखा है कि 'जो छात्र किसान परिवार से आते हैं, परिवार में धन उपलब्ध ना होने के कारण उनकी शिक्षा पर इसका बहुत असर पड़ा है. अतः हमारे आग्रह पर बिहार में दोबारा से मंडियां शुरू किए जाने का कार्य किया जाए. किसान को फसल बेचने का प्लेटफार्म और न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाए. अगर यह कार्य नहीं होता है तो बिहार में एक बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.'

सुधाकर सिंह ने उठाई थी मंडी की मांग: बता दें कि बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने मंडियों की व्यवस्था को लेकर अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया था और जल्द ही कैबिनेट में मंडी व्यवस्था लाने के लिए प्रस्ताव लाने की घोषणा की थी. उसी के बाद विवाद खड़ा हुआ था और अंत में सुधाकर सिंह को इस्तीफा देना पड़ा. अब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मंडी व्यवस्था शुरू नहीं किए जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ये भी पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.