ETV Bharat / state

लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव के जन्मदिन को लेकर फैंस में उत्साह, सोशल मीडिया पर बधाई - bhojpuri songs on youtube

Folk Singer Manisha Srivastava Birthday: भोजपुरी लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव के जन्मदिन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. उनके जन्मदिन के एक दिन पहले से ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव
लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव का जन्मदिन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2023, 10:59 PM IST

पटना: आज भोजपुरी भाषा, साहित्य और संस्कृति का वर्चस्व पूरे विश्व में सिर चढ़ कर बोल रहा है. दुनिया के सोलह देशों में बोली जाने वाली भोजपुरी लोकसंगीत भी उतना ही समृद्ध हुआ है. उसी लोकसंगीत की वाहक लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव का जन्मदिन धूमधाम से 27 नवंबर को मनाया जाएगा. अभी से ही लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी जन्मदिन की बधाई देने लगे हैं.

लोक गायकी के लिए मशहूर हैं मनीषा: अपने अलग अंदाज से गायकी करने वाली मनीषा श्रीवास्तव अपने माटी की खुशबू अपने पारंपरिक लोकसंगीत को साथ लेकर चल रही हैं‌ और एक अलग पहचान बना चुकी हैं. मुल रुप से रोहतास की‌ बेटी व पटना की बहु मनीषा श्रीवास्तव का‌ जीवन भोजपुरी लोकगीतों‌ को समर्पित हो चुका है. तमाम कठिनाईयों के बीच अपने आप को संयम रखते हुए निरंतर कार्यक्रम करते हुए आगे बढ़ रही हैं.

मनीषा के गाने लोगों के बीच लोकप्रिय: हर पर्व त्यौहार के मौके पर मनीषा श्रीवास्तव लोक गायकी के माध्यम से लोगों के सामने पर्व त्यौहार का संदेश देती हैं, जो लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. मनीषा एक तरफ जहां अपने प्रोफेशन को साथ लेकर चल रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर मां होने के साथ-साथ अपनी घर-गृहस्थ की भी जिम्मेदारी का बखूबी वहन कर रही हैं. अपने प्रोफेशन लोकगायिका के रूप में अपनी उपस्थिति हर मंचों पर सौ प्रतिशत देती हैं.

इंजिनियरिंग की छात्रा हैं मनीषा: बचपन से हट कर कुछ करने की ललक और अपने दादा जी की प्रेरणा व आशीर्वाद से लोक संगीत को चुनने वाली मनीषा श्रीवास्तव इंजिनियरिंग की छात्रा रह चुकी हैं तथा संगीत से प्रभाकर की डीग्री हासिल की हैं. जहां भोजपुरी में कंप्यूटर के भरोसे ऑटो ट्यून के सहारे लोग बिना कुछ संगीत का ज्ञान सिखे गायक बन जा रहे हैं, वहीं मनीषा ने संगीत को पढ़ा, समझा और फिर खुद को लोक गायिका के रुप में निखारा है.

यूट्यूब पर ग्लोबली ट्रेंड कर रहा भोजपुरी गीत: आज जहां भोजपुरी लोकगीतों की प्रसिद्धि पूरे विश्व में फैल रही है, वहीं कुछ गीतों में उसकी कमियां भी लोग देख रहे हैं. कुछ गाने अश्लील या फूहड़ होते हैं जिसको लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री बदनाम हो रहा है, लेकिन वहीं उन कमियों‌ के बीच महत्वपूर्ण यह भी है कि आज के लोकसंगीत का तहखाना कहे जाने वाले यूट्यूब पर भोजपुरी गीत ग्लोबली ट्रेंड कर रहा है.

पढ़ें: रोहतास की मनीषा गीत से जगा रही है अलख 'आया है कोरोना भाई, आया है कोरोना'

पटना: आज भोजपुरी भाषा, साहित्य और संस्कृति का वर्चस्व पूरे विश्व में सिर चढ़ कर बोल रहा है. दुनिया के सोलह देशों में बोली जाने वाली भोजपुरी लोकसंगीत भी उतना ही समृद्ध हुआ है. उसी लोकसंगीत की वाहक लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव का जन्मदिन धूमधाम से 27 नवंबर को मनाया जाएगा. अभी से ही लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी जन्मदिन की बधाई देने लगे हैं.

लोक गायकी के लिए मशहूर हैं मनीषा: अपने अलग अंदाज से गायकी करने वाली मनीषा श्रीवास्तव अपने माटी की खुशबू अपने पारंपरिक लोकसंगीत को साथ लेकर चल रही हैं‌ और एक अलग पहचान बना चुकी हैं. मुल रुप से रोहतास की‌ बेटी व पटना की बहु मनीषा श्रीवास्तव का‌ जीवन भोजपुरी लोकगीतों‌ को समर्पित हो चुका है. तमाम कठिनाईयों के बीच अपने आप को संयम रखते हुए निरंतर कार्यक्रम करते हुए आगे बढ़ रही हैं.

मनीषा के गाने लोगों के बीच लोकप्रिय: हर पर्व त्यौहार के मौके पर मनीषा श्रीवास्तव लोक गायकी के माध्यम से लोगों के सामने पर्व त्यौहार का संदेश देती हैं, जो लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. मनीषा एक तरफ जहां अपने प्रोफेशन को साथ लेकर चल रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर मां होने के साथ-साथ अपनी घर-गृहस्थ की भी जिम्मेदारी का बखूबी वहन कर रही हैं. अपने प्रोफेशन लोकगायिका के रूप में अपनी उपस्थिति हर मंचों पर सौ प्रतिशत देती हैं.

इंजिनियरिंग की छात्रा हैं मनीषा: बचपन से हट कर कुछ करने की ललक और अपने दादा जी की प्रेरणा व आशीर्वाद से लोक संगीत को चुनने वाली मनीषा श्रीवास्तव इंजिनियरिंग की छात्रा रह चुकी हैं तथा संगीत से प्रभाकर की डीग्री हासिल की हैं. जहां भोजपुरी में कंप्यूटर के भरोसे ऑटो ट्यून के सहारे लोग बिना कुछ संगीत का ज्ञान सिखे गायक बन जा रहे हैं, वहीं मनीषा ने संगीत को पढ़ा, समझा और फिर खुद को लोक गायिका के रुप में निखारा है.

यूट्यूब पर ग्लोबली ट्रेंड कर रहा भोजपुरी गीत: आज जहां भोजपुरी लोकगीतों की प्रसिद्धि पूरे विश्व में फैल रही है, वहीं कुछ गीतों में उसकी कमियां भी लोग देख रहे हैं. कुछ गाने अश्लील या फूहड़ होते हैं जिसको लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री बदनाम हो रहा है, लेकिन वहीं उन कमियों‌ के बीच महत्वपूर्ण यह भी है कि आज के लोकसंगीत का तहखाना कहे जाने वाले यूट्यूब पर भोजपुरी गीत ग्लोबली ट्रेंड कर रहा है.

पढ़ें: रोहतास की मनीषा गीत से जगा रही है अलख 'आया है कोरोना भाई, आया है कोरोना'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.