बाढ़: कोरोना वायरस के मद्देनजर बाढ़ अनुमंडल के प्रसिद्ध मंदिर बाल शनिधाम को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. वहीं, मंदिर बंद होने से परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोरोना वायरस पर सरकार की अपील को मद्देनजर रखते हुए हर शनिवार को उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ अब यहां भी अगले आदेश तक नहीं दिखाई देगी.
बाल शनिधाम मंदिर बंद
मंदिर के पुजारी शिव मुनि उदासीन जी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की भीड़ जमा नहीं होने देने वाली अपील का हम पालन करते हैं. इसके लिए यह निर्णय लिया गया है कि मंदिर प्रांगण के प्रवेश द्वार को ही अगले आदेश तक बंद रखा जाए. ताकि यहां श्रद्धालुओं की भीड़ जमा ना हो और कोरोना वायरस पर लगाम लगाया जा सके. क्योंकि सावधानी ही इस वैश्विक प्रकोप से बचने का पहला सोपान है.
मंदिर परिसर में पसरा सन्नाटा
विदित हो कि बहुत कम समय में ही बाढ़ कचहरी के सीढ़ी घाट स्थित 'बाल शनि मंदिर' ने आस्था और विश्वास की इतनी बड़ी ख्याति अर्जित कर ली है, कि प्रत्येक शनिवार को यहां श्रद्धालुओं की भीड़ के सामने मंदिर और मंदिर का प्रांगण छोटा पड़ जाया करता है.