पटना: राजधानी के जीपीओ स्थित डाकघर में मखाना के विभिन्न उत्पादकों की बिक्री कि आज से शुरुआत हुई. जिसका शुभारंभ चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने किया. अनिल कुमार ने बताया कि बिहार के मिथिला के मखाना की मांग को देखते हुए बिहार डाक परिमंडल ने बिहार प्रदेश के चुनिंदा डाकघरों के माध्यम से मखाना उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जिसकी आज से शुरुआत की गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार : दरभंगा में खाद्य उत्पाद और औषधि के लिए वरदान 'मिरेकल नट'
''जल्द ही ऑनलाइन डाक विभाग की वेबसाइट से लोग घर बैठे सभी प्रोडक्ट को घर मंगवा सकेंगे. अभी सारे प्रोडक्ट चुनिंदा डाकघरों से लोग खरीद सकते हैं और उन्हें 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी''- अनिल कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार सर्किल
'लोकल को वोकल बनाना उद्देश्य'
प्राचीन काल से मखाना को पर्व या उपवास के समय खाया जाता है. मखाना से विभिन्न प्रकार की चीजें खाने के लिए बनाई जाती है. ये पौष्टिक से भरपूर होता है. अनिल कुमार ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि हम लोकल को वोकल बनाएं और बिहार का प्रसिद्ध मखाने का लुफ्त सभी बिहारवासी उठा सकें.