पटना : राजधानी पटना के नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए नगर निगम ने बड़ा ऐलान किया है. कोरोना काल में आउटसोर्सिंग कर्मियों की मौत पर उनके आश्रितों को निगम प्रशासन की ओर से 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा अब आउटसोर्सिंग कर्मियों को भी 45 सौ रुपए बोनस के रूप में देने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें : मंत्री नितिन नवीन ने दिये निर्देश, 10 जून से पहले हो सभी सड़कों की मरम्मत
आउटसोर्सिंग कर्मी लगातार कर रहे थे इन सुविघाओं की मांग
आउटसोर्सिंग पर बहाल कर्मचारी लगातार इन सुविधाओं की मांग कर रहे थे. इन कर्मचारियों की इस मांग को लेकर पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने आज स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इन बातों को रखा. जहां पर स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य, नगर आयुक्त और नगर निगम के कई अधिकारी मौजूद थे. मेयर के इस प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने हामी भरी. इसके बाद यह फैसला लिया गया.
आउटसोर्स पर बहाल सफाई कर्मियों को मिलेगा प्रशासन भत्ता
अब कोरोना संक्रमण काल के दौरान आउटसोर्स पर बहाल सफाई कर्मियों को भी प्रशासन भत्ता दिया जाएगा. आपको बता दें कि पहले कोरोना संक्रमण काल के दौरान नगर निगम में कार्य कर रहे दैनिक कर्मियों को यह सुविधा दी जा रही थी. अब आउटसोर्सिंग कर्मियों को भी यह सुविधाएं मिलेगी.