पटना: नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड मरीज की मौत से भड़के परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ कर डॉक्टरों से हाथापाई की. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही से मौत का आरोप लगाया. वहीं, डॉक्टर्स भी अपने कार्य को रोककर सुरक्षा की मांग करने लगे. मारपीट और हंगामे की खबर आग की तरह फैल गई.
ये भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेलवे के 2300 कर्मचारी और उनके परिजन कोरोना संक्रमित
मामला शांत कराने में जुटी पुलिस
वहीं, आलमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझाने में जुटे हैं. अस्पताल के अधीक्षक, उपाधीक्षक और प्रिंसिपल समेत कई आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को सुलझाने में जुटे हैं. अधीक्षक भी आक्रोशित डॉक्टरों को समझाने में जुटे हैं, लेकिन आक्रोशित डॉक्टर सुरक्षा की मांग पर डटे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में 11,489 संक्रमित, 59 की मौत
मरीज की मौत से भड़के परिजन
नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड मरीज की मौत से भड़के परिजनों ने कहा कि डॉक्टर किसी भी प्रकार से मदद नहीं कर रहे हैं. इस अस्पताल में किसी का कोई सुनने वाला नहीं है. डॉक्टर की लापरवाही और लचर व्यवस्था में मरीज दम तोड़ रहे हैं.