पटना: राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (Indira Gandhi Institute of Medical Sciences) के पुस्तकालय में अचानक फाल्स सीलिंग गिर गया. इस हादसे में एक मेडिकल की छात्रा घायल हो गई. जिसके बाद छात्रा का प्राथमिक उपचार कराया गया. इस घटना के बाद मेडिकल के एक छात्र ने लाइब्रेरी के निर्माण में कई तरह की त्रुटियां बताई.
ये भी पढ़ें-IGIMS हादसा में घायल मजदूर की हुई मौत, जांच को लेकर कमिटी गठित
लाइब्रेरी में गिरी फॉल्स सिलिंग: आईजीआईएमएस के लाइब्रेरी में अचानक से फॉल्स सिलिंग गिर जाने से अफरा-तफरी मच गया. बता दें कि इससे पहले भी आईजीएमएस में कैंसर विभाग में फाल्स सीलिंग गिरा था और मजदूर भी घायल हुए थे. इस घटना के बाद दर्जनों की संख्या में मेडिकल छात्र लाइब्रेरी के बाहर खड़े नजर आए, मेडिकल छात्रों का आरोप है कि लाइब्रेरी के फॉल्स सीलिंग निर्माण में कई तरह की गड़बड़ियां हुई है. यही कारण है कि इस तरह की स्थिति आईजीआईएमएस में हो जाती है.
छात्रा के उपर गिरी फॉल्स सिलिंग: घायल मेडिकल की छात्रा रेखा कुमारी ने बतायी की वो पुस्तकालय में आकर बैठ कर पढ़ाई कर रहीं थी कि अचानक आगे से फाल्स सीलिंग गिरना शुरू हुआ. जब तक वह भागती तब तक फॉल्स सिलिंग उसके पैर पर गिर गया. जिसके चलते पैर में काफी चोट लगी है. वहीं, मेडिकल के छात्र राहुल कुमार ने लाइब्रेरी का घटिया निर्माण करने की बात कही है. छात्र ने कहा कि इसमें सुधार होना चाहिए नहीं तो अगर ऐसा रहेगा तो वे लोग इस कॉलेज में या पुस्तकालय भवन में ठीक ढंग से बैठ कर पढ़ नहीं पाएंगे. यहां हमेशा हादसा होने का डर बना होता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP