पटना: बिहार के पटना जिले के पालीगंज एएसपी ने बालू घाट का फर्जी चालान के साथ बिना नंबर का काले रंग के एक स्कार्पियो को जब्त किया है. गाड़ी में बड़े पैमाने पर रखे बालू चालानों का सत्यापन किया गया तो सभी चालान फर्जी था. वहीं वाहन में सवार 2 लोगों को गिरफ्तार (2 Arrested with Fake Sand Challan) किया गया है. जब्त गाड़ी स्थानीय नेता सह बालू ठेकेदार सुनील यादव का है. पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित (Paliganj ASP Awadhesh Saroj Dixit ) ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' की तर्ज पर गंगा में नजर आया बालू तस्करों का जहाजी बेड़ा, देखें VIDEO
"बीती रात को गश्ती के दौरान पालीगंज पुलिस को देखकर काले रंग का स्कार्पियो सवार भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर स्कॉर्पियो को पकड़ा और स्कॉर्पियो में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया. इस दौरान स्कॉर्पियो की जांच की गई तो अंदर कई बालू घाट का काफी मात्रा में चालान बरामद किया गया. सत्यापन के दौरान बालू चालान फर्जी पाया गया. मामले में कार्रवाई की जा रही है."-अवधेश सरोज दीक्षित, पालीगंज एएसपी
बालू तस्करी के बड़े गिरोह से जुड़े हो सकते हैं तारः कागजात जांच के बाद बालू ठेकेदार सुनील यादव के बारे में पुलिस जांच में पता चला कि उसके खिलाफ पालीगंज थाने में पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस जांच कर रही है पालीगंज इलाके में किन-किन बालू घाट पर इन चालानों का उपयोग किया जा रहा था. इस रैकेट में कौन-कौन लोग शामिल हैं. पुलिस स्कार्पियो में सवार दो लोगों से हिरासत में पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद मामले में कई और नाम आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-वैशाली में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, पथराव, कई पुलिस कर्मी घायल