ETV Bharat / state

पटना: CBI अधिकारी बन करता था सोने की ठगी, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार - Fake CBI officer

पुलिस ने सीबीआइ का फर्जी अधिकारी बन ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से सीबीआइ का फर्जी कार्ड समेत अन्य कागजात मिले हैं. पकड़े गये आरोपित का नाम हैदर अली है.

Fake CBI
Fake CBI
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:48 PM IST

पटना: गांधी मैदान थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सीबीआइ का फर्जी अधिकारी बन कर ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस गिरोह में शामिल तीन शातिर ठग गिरफ्तारी के दौरान भागने में सफल रहे. गिरफ्तार ठग के पास से सीबीआइ का फर्जी कार्ड, ज्वेलरी समेत अन्य कागजात मिले हैं.

सीबीआइ का फर्जी कार्ड बरामद
सीबीआइ का फर्जी कार्ड बरामद

क्या है पूरा मामला
दरअसल, हैदर अली नाम का शातिर ठग पटना के एग्जीबिशन रोड में एक वृद्ध महिला को झांसे देकर उसके सोने के आभूषण उतरवा रहा था. इसी दौरान स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ गई और स्थानीय लोगों ने जब उस ठग से वृद्ध महिला के आभूषण उतरवाने का कारण पूछा, तो मौके पर मौजूद हैदर अली नाम का ठग स्थानीय लोगों को जवाब नहीं दिया. इसके बाद वे स्थानीय लोगों के साथ मारपीट पर उतारू हो गया. हालांकि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया और गांधी मैदान थाने को सूचना दी.

Fake CBI
आरोपी के पास से लूटे गए समान बरामद

गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी
प्रारंभिक पूछताछ में हैदर ने बताया है कि वह नकली गहने के बदले असली गहनों की ठगी किया करता था. हाल ही के दिनों में कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड चार साथियों के साथ चिंता देवी नाम की महिला से सोने की चेन और अंगूठी उतरवाकर फरार हो गया था.

देखें रिपोर्ट..

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गांधी मैदान थाना प्रभारी रंजीत वत्स ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार शातिर ठग हैदर अली से पूछताछ चल रही है और इसके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पटना: गांधी मैदान थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सीबीआइ का फर्जी अधिकारी बन कर ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस गिरोह में शामिल तीन शातिर ठग गिरफ्तारी के दौरान भागने में सफल रहे. गिरफ्तार ठग के पास से सीबीआइ का फर्जी कार्ड, ज्वेलरी समेत अन्य कागजात मिले हैं.

सीबीआइ का फर्जी कार्ड बरामद
सीबीआइ का फर्जी कार्ड बरामद

क्या है पूरा मामला
दरअसल, हैदर अली नाम का शातिर ठग पटना के एग्जीबिशन रोड में एक वृद्ध महिला को झांसे देकर उसके सोने के आभूषण उतरवा रहा था. इसी दौरान स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ गई और स्थानीय लोगों ने जब उस ठग से वृद्ध महिला के आभूषण उतरवाने का कारण पूछा, तो मौके पर मौजूद हैदर अली नाम का ठग स्थानीय लोगों को जवाब नहीं दिया. इसके बाद वे स्थानीय लोगों के साथ मारपीट पर उतारू हो गया. हालांकि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया और गांधी मैदान थाने को सूचना दी.

Fake CBI
आरोपी के पास से लूटे गए समान बरामद

गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी
प्रारंभिक पूछताछ में हैदर ने बताया है कि वह नकली गहने के बदले असली गहनों की ठगी किया करता था. हाल ही के दिनों में कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड चार साथियों के साथ चिंता देवी नाम की महिला से सोने की चेन और अंगूठी उतरवाकर फरार हो गया था.

देखें रिपोर्ट..

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गांधी मैदान थाना प्रभारी रंजीत वत्स ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार शातिर ठग हैदर अली से पूछताछ चल रही है और इसके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.