पटना: गांधी मैदान थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सीबीआइ का फर्जी अधिकारी बन कर ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस गिरोह में शामिल तीन शातिर ठग गिरफ्तारी के दौरान भागने में सफल रहे. गिरफ्तार ठग के पास से सीबीआइ का फर्जी कार्ड, ज्वेलरी समेत अन्य कागजात मिले हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, हैदर अली नाम का शातिर ठग पटना के एग्जीबिशन रोड में एक वृद्ध महिला को झांसे देकर उसके सोने के आभूषण उतरवा रहा था. इसी दौरान स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ गई और स्थानीय लोगों ने जब उस ठग से वृद्ध महिला के आभूषण उतरवाने का कारण पूछा, तो मौके पर मौजूद हैदर अली नाम का ठग स्थानीय लोगों को जवाब नहीं दिया. इसके बाद वे स्थानीय लोगों के साथ मारपीट पर उतारू हो गया. हालांकि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया और गांधी मैदान थाने को सूचना दी.
गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी
प्रारंभिक पूछताछ में हैदर ने बताया है कि वह नकली गहने के बदले असली गहनों की ठगी किया करता था. हाल ही के दिनों में कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड चार साथियों के साथ चिंता देवी नाम की महिला से सोने की चेन और अंगूठी उतरवाकर फरार हो गया था.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गांधी मैदान थाना प्रभारी रंजीत वत्स ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार शातिर ठग हैदर अली से पूछताछ चल रही है और इसके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.