पटना: जिले के दानापुर में एनटीपीसी की परीक्षा में एक फर्जी छात्र की गिरफ्तारी की गई है. यह छात्र किसी और की जगह बैठकर परीक्षा दे रहा था. इस संबंध में केंद्राधीक्षक शिवम ने स्थानीय थाना में फर्जी परीक्षार्थी के विरूद्ध नामजद मामला दर्ज कराया है.
एनटीपीसी की परीक्षा
रूपसपुर थाने के रामजयपाल नगर स्थित आयोन डिजिटल ऑन लाइन परीक्षा केंद्र पर एनटीपीसी की परीक्षा आयोजित किया गया था. फर्जी परीक्षार्थी भागलपुर के सनोखन निवासी अंकित दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा था.
इसे भी पढ़ें: बदलाव के साथ पटरी पर लौट रही स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पतालों में कोविड गाइडलाइन का हो रहा पालन
फर्जी छात्र गिरफ्तार
फर्जी छात्र भागलपुर के ही उमेश कुमार की जगह पर एडमिट कार्ड में फोटो बदलकर परीक्षा देते हुए धड़ले पकड़ा गया है. परीक्षा केंद्र पर जांच के क्रम में एडमिट कार्ड में फोटो के मिलान के समय एक अंकित नामक युवक को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है.
परीक्षार्थी उमेश कुमार भागलपुर निवासी के एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर भागलपुर के सनोखर निवासी अंकित फर्जी तरीके से परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है. गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थी अंकित से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. -चंद्रभानू, थानाध्यक्ष