पटना: हस्तकरघा एवं हस्तशिल्पियों के उत्पादों को प्रोत्साहन के लिए गाांधी मैदान में आयोजित शिल्प बाजार ग्राहकों के (Craft market decked up for customers) लिए सज गया है. गांधी शिल्प बाजार का विधिवत उद्घाटन गांधी मैदान में किया गया है. जिसमें मुख्य अतिथि और बी.बी.महापात्रा बिहार झारखंड के मुख्य आयुक्त सेंट्रल जीएसटी और अजय सक्सेना मुख्य आयुक्त कस्टम प्रीवेंटिव यूपी बिहार के द्वार दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया है.
ये भी पढ़ें : छपरा जहरीली शराबकांड: संजय मयूख ने NCPC को दिया ज्ञापन, बोले- 'जल्द मुआवजा दे सरकार'
एक जनवरी तक चलेगा बाजार: यह बाजार दस दिनों तक एक जनवरी तक चलेगा. इसमें प्रतिदिन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है. पर्यावरण और प्लास्टिक बैग के उपयोग न करने की सलाह को भी इस बाजार में जागरूक करने की पहल की गई है. इस के लिए कपड़े, जूट के थैला की दुकानें कलाकारों द्वारा उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं. निःशुल्क दुकानों के साथ अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं, इनको दैनिक भत्ता के साथ आने जाने और माल ढुलाई का भाड़ा आदि भी दिया जाएगा.
100 स्टाल लगाए गए : मेले में विभिन्न राज्यों के शिल्पकारों की ओर से 100 स्टाल लगाए गए हैं. इनमें झारखंड सहित यूपी, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, वेस्ट बंगाल, तमिलनाडु, बिहार, दिल्ली आदि राज्यों के कारीगर भी आए हैं। इन स्टालों में सोहराई पेंटिंग के साथ-साथ घर सज्जा के सामान, लेडीज-जेंट्स के कपड़े और ज्वेलरी मिलेंगे. सभी सामान हैंडमेड हैं. इसमें कलाकारों की क्रिएटिविटी देखने को मिल रही है. पहले दिन ही लोगों की अच्छी शिरकत देखने को मिली. युवाओं की काफी भीड़ नजर आई.