पटना: होली का त्योहार आने से पहले ही राजधानी में होली का जश्न शुरू हो गया है. शुक्रवार को विद्यापति भवन में मैथिली मिथिला संघ की ओर से फगुआ मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में मिथिलांचल की महिलाओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
मौके पर महिलाएं मैथिली भाषा में गीत गाती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने मिथिलांचल के पारंपरिक होली के गीत गाए. मैथिली मिथिला संघ की सदस्य कल्पना कुमारी ने बताया कि मिथिलांचल की परंपरा में कहीं भी भोजपुरी गीत के साथ होली नहीं खेली जाती है. विलुप्त होती परंपरा को जीवंत रखने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.
मिथिला में होती है राम की होली
मैथिली मिथिला संघ की महिलाओं ने कहा कि अपनी परंपरा को बचाने के लिए पटना में रहने वाले मिथिलांचल के लोग इस तरह के फगुआ मिलन समारोह का आयोजन करते हैं. उन्होंने कहा कि मिथिलांचल में होली में भी भगवान श्रीराम की महत्ता है. इस दौरान भगवान श्रीराम से जुड़े गीत ही गाए जाते हैं क्योंकि भगवान श्रीराम का ससुराल मिथिलांचल के जनकपुरी में था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर बोले तारिक अनवर- केंद्र की BJP सरकार ने दंगाइयों को भड़काया, इसलिए हुआ बड़ा दंगा
20 सालों से हो रहा आयोजन
वहीं, मैथिली महिला संघ की अध्यक्ष सरिता झा ने कहा कि पिछले 20 सालों से मिथिलांचल के महिलाएं एकजुट होकर पटना में इस तरह के मिलन समारोह का आयोजन करते हैं. कार्यक्रम में मिथिलांचल की सभ्यता की झलक देखने को मिलती है. पहले के मुकाबले अब कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाली महिलाओं की संख्या भी बढ़ गई है.