पटना: बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को उन्होंने अपना त्यागपत्र सौंपा. 29 जुलाई को 11:30 बजे वो बिहार के राज्यपाल के पद की शपथ लेंगे.
अपने त्यागपत्र में फागू चौहान ने लिखा,' मैं एतद् द्वारा सदन से अपने स्थान से दिनांक 26 जुलाई 2019 से पद त्याग करता हूं'. बता दें कि 20 जुलाई को फागू चौहान को बिहार का नया राज्यपाल घोषित किया गया था. फागू चौहान घोसी (मऊ, उत्तर प्रदेश) से विधायक थे. इस सीट से वे रिकॉर्ड 6 बार विधायक बने.
सात बार के विधायक रहे हैं फागू चौहान
फागू चौहान वर्तमान में उत्तरप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन भी थे. उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त था. फागू चौहान राजनीतिज्ञ के साथ-साथ व्यवसायी भी हैं. लंबे राजनीतिक सफर के दौरान विधानसभा सदस्य से सीधे राज्यपाल की कुर्सी तक पहुंचना उनके लिए बड़ी उपलब्धि है. राज्यपाल नियुक्त होने के बाद उनके क्षेत्र के लोगों में भी खुशी की लहर है.
ईटीवी भारत से की विशेष बातचीत
राज्यपाल नियुक्त होने के बाद फागू चौहान ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में कहा कि वह बतौर बिहार के राज्यपाल संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जहां जो समस्याएं आएंगी, उनमें अपेक्षित सुधार करने की भी पूरी कोशिश करेंगे.