पटना: कोरोना के गंभीर मरीजों को अधिक से अधिक प्लाज्मा थेरेपी से इलाज देने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इन दिनों इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब महावीर कैंसर संस्थान में भी 16 अगस्त से प्लाज्मा थेरैपी से इलाज और प्लाज्मा डोनेशन की सेवा शुरू कर दी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की अनुमति के बाद यह फैसला किया है.
दो महीने पहले मिली अनुमति
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आइसीएमआर ने प्लाज्मा थेरैपी से कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज की अनुमति करीब दो महीने पहले ही दी थी. इसके बाद पूर्व में ही आइजीआइएमएस और निजी अस्पताल पारस के साथ ही केंद्रीय संस्थान एम्स में प्लाज्मा थेरैपी से कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा था.
36 पर इलाज सफल
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि सरकार इस थेरैपी को और बढ़ावा देने के लिए कुछ और अस्पतालों में प्लाज्मा डोनेशन और इलाज की सुविधा बहाल करने की कोशिश में है. वहीं जल्द ही राज्य के कई बड़े अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों में भी यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी. इसी महीने से महावीर कैंसर संस्थान में यह सुविधा शुरू हो जाएगी. वहीं एम्स में अब तक करीब 58 कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज प्लाज्मा थेरैपी से किया गया, जिसमें से 36 पर इलाज सफल रहा.